पुतिन ने अमेरिका को दी धमकी, बेलारूस पहुंच गए हैं परमाणु हथियार, खतरा हुआ तो कर देंगे हमला

Published : Jun 17, 2023, 08:01 AM ISTUpdated : Jun 17, 2023, 08:05 AM IST
alexander lukashenko vladimir putin

सार

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अमेरिका और पश्चिमी देशों को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती कर दी गई है। रूस पर हमला हुआ तो इनका इस्तेमाल किया जाएगा। 

मास्को। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगी पश्चिमी देशों को खुली धमकी (Vladimir Putin Threatened America) दी है। पुतिन ने कहा है कि परमाणु हथियारों का पहला बैच बेलारूस पहुंच गया है। रूस पर खतरा हुआ तो हमला कर देंगे।

पुतिन ने कहा कि रूस ने पहले ही अपने टेक्टिकल परमाणु हथियारों के पहले बैच को बेलारूस में तैनात कर दिया है। बेलारूस में इन हथियारों की तैनाती पश्चिम के लिए रिमांडर है कि वे रूस को हरा नहीं सकते। सेंट पीटर्सबर्ग में रूस के प्रमुख आर्थिक मंच को संबोधित करते हुए पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि रूस को फिलहाल परमाणु हथियारों का सहारा लेने की कोई जरूरत है। इनका इस्तेमाल केवल तभी किया जाएगा जब रूस के क्षेत्र या राज्य को खतरा हो।"

रूस का प्रमुख सहयोगी है बेलारूस

गौरतलब है कि बेलारूस रूस का प्रमुख सहयोगी है। पिछले साल फरवरी में रूस ने यूक्रेन पर हमला करते वक्त बेलारूस का इस्तेमाल लॉन्चपैड के रूप में किया था। रूस ने कम दूरी तक मार करने वाले न्यूक्लियर मिसाइलों को बेलारूस में तैनात किया है। इसका इस्तेमाल जंग के मैदान में किया जा सकता है।

बेलारूस में न्यूक्लियर मिसाइलों की तैनाती के बारे में पुतिन ने कहा, "जैसा कि आप जानते हैं हम अपने सहयोगी लुकाशेंको (बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको) के साथ बातचीत कर रहे हैं। हम इन सामरिक परमाणु हथियारों के एक हिस्से को बेलारूस ले जाएंगे। ऐसा हुआ है।"

हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम से तीन गुना अधिक शक्तिशाली हैं बेलारूस में तैनात किए गए न्यूक्लियर मिसाइल

इस सप्ताह बेलारूसी राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको ने कहा था कि उनके देश को रूस से बम और मिसाइलों का पहला हिस्सा मिला है। लुकाशेंको ने कहा, "हमारे पास रूस से मिले मिसाइल और बम हैं। ये बम हिरोशिमा और नागासाकी पर गिराए गए परमाणु बम से तीन गुना अधिक शक्तिशाली हैं।"

गौरतलब है कि रूस ने बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती ऐसे समय में की है जब यूक्रेन ने रूस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूक्रेन की सेना रूसी कब्जे वाले इलाकों में जवाबी हमला कर रही है। यूक्रेन की सेना दक्षिणी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है। पिछले महीने रूस द्वारा कब्जा किए गए बखमुत के तबाह शहर के आसपास यूक्रेनी सेना पहुंच गई है। रूसी सेना को शहर के बाहरी इलाके से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शादी का झूठा वादा कर दुष्कर्म का आरोप, बुरा फंसा तेज गेंदबाज!
मुंह में गिरी पत्ती थूकने पर 86 साल के बुजुर्ग पर 30000 का जुर्माना, पढ़ें इस देश की अजीब कहानी