प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा (Narendra Modi US visit) से पहले व्हाइट हाउस के बाहर तिरंगा झंडा लहराता दिख रहा है। पीएम मोदी यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे।
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20-24 जून को अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति के आवास व्हाइट हाउस के बाहर तिरंगा झंडा लहराता दिख रहा है। व्हाइट हाउस के बाहर भारतीय झंडे के लहराने पर न्यू जर्सी में रहने वाले भारतीय नागरिक जेसल नार ने कहा कि यह सम्मान और गर्व की बात है।
नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। वह 20 से 24 जून तक अमेरिका में रहेंगे। पीएम यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही अमेरिकी राजनेताओं, प्रमुख लोगों और प्रवासी भारतीय लोगों से मिलेंगे। 22 जून को व्हाइट हाउस में नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत होगा। इसके चलते व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में अभ्यास किया जा रहा है।
22 जून को व्हाइट हाउस में नरेंद्र मोदी का होगा औपचारिक स्वागत
पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं। वह सबसे पहले न्यूयॉर्क जाएंगे और 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। इसके बाद पीएम वशिंगटन डीसी जाएंगे। 22 जून को व्हाइट हाउस में नरेंद्र मोदी का औपचारिक स्वागत होगा। वह राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिलेंगे और बातचीत करेंगे।
यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे नरेंद्र मोदी
22 जून की शाम को नरेंद्र मोदी बाइडेन और जिल बाइडेन द्वारा होस्ट स्टेट डिनर में शामिल होंगे। 22 जून को नरेंद्र मोदी यूएस कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। इसके लिए उन्हें प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष केविन मैककार्थी और सीनेट के अध्यक्ष चार्ल्स शूमर सहित अमेरिकी कांग्रेस के नेताओं के आमंत्रित किया है।
23 जून को प्रधानमंत्री अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और राज्य सचिव एंटनी बिल्नकेन द्वारा संयुक्त रूप होस्ट किए गए लंच में जाएंगे। इसके साथ ही वह प्रमुख सीईओ, पेशेवरों और अन्य स्टेकहोल्डर्स के साथ बातचीत करने वाले हैं। वह प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे।