
Ukraine Train Drone Attack: यूक्रेन के उत्तर में सुमी क्षेत्र के शोस्तका रेलवे स्टेशन पर रूस के ड्रोन हमले में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इस हमले को 'क्रूर' बताया और इसे आतंकवाद की श्रेणी में रखा। हमले के समय रेलवे स्टेशन पर उक्रजालिज्नित्सिया (Ukrzaliznytsia) के स्टाफ और यात्री मौजूद थे। जेलेंस्की ने X (पूर्व ट्विटर) पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें ट्रेन की गाड़ी आग में घिरी हुई और ध्वस्त हालत में दिख रही थी।
रीजनल गवर्नर ओलेह ह्रिगोरोव ने कहा कि यह हमला शोस्तका से कीव जाने वाली ट्रेन को निशाना बनाकर किया गया। ह्रिगोरोव ने आग लगी ट्रेन के कोच की तस्वीर शेयर की और बताया कि एमरजेंसी और राहत टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और घायल लोगों की संख्या का पता लगाया जा रहा है।
रूस के साथ शांति वार्ता के पटरी से उतरने से निराश, जेलेंस्की ने मास्को के खिलाफ कड़ी कद उठाने की मांग करते हुए कहा कि 'दिखावटी बयानबाजी' पर्याप्त नहीं है . उन्होंने कहा, 'रूस को पता था कि वे नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। यह आतंकवाद है, जिसे दुनिया अनदेखा नहीं कर सकती। केवल ताकत से ही उन्हें रोका जा सकता है। यूरोप और अमेरिका की कड़े बयान अब वास्तविकता में बदलने का समय है।'
यूरोपीय आयोग की प्रेसीडेंट उर्सुला वॉन डेर लेयेन (Ursula von der Leyen) ने हमले की निंदा करते हुए कहा, 'EU यूक्रेन के साथ खड़ा है। शोस्तका रेलवे स्टेशन की घटनाएं रूस की बेरहमी को दर्शाती हैं। दुनिया को रूस पर दबाव बढ़ाना होगा जब तक कि वह न्यायसंगत और स्थायी शांति स्वीकार नहीं करता।'
पिछले दो महीनों से रूस यूक्रेन की रेलवे और ऊर्जा इंफ्रास्ट्रक्चर पर करीब-करीब रोजाना हमला कर रहा है। एक दिन पहले ही रूस ने खारकीव और पोल्टावा क्षेत्रों में Naftogaz की गैस और तेल सुविधाओं को निशाना बनाया, जिससे 8,000 से ज्यादा लोग बिना बिजली के हो गए। यूक्रेन की सेना ने भी रूस के तेल और गैस रिफाइनरियों पर हमले तेज कर दिए हैं। सितंबर में ही उन्होंने रूस और रूसी-नियंत्रित क्षेत्रों में 19 तेल सुविधाओं पर हवाई और ड्रोन हमले किए।
रूस ने हाल ही में शांति वार्ता रोकी और यूरोपीय देशों पर वार्ता में बाधा डालने का आरोप लगाया। जेलेंस्की ने अमेरिकी और यूरोपीय सहयोगियों से रूस पर सख्त आर्थिक प्रतिबंध लगाने और सीधे वार्ता करने की अपील की है।
इसे भी पढ़ें- Su57 vs F-35: रूस-अमेरिका में किसका फाइटर जेट ज्यादा ताकतवर? भारत के लिए कौन ज्यादा सही?
इसे भी पढ़ें- Trump ने हमास को दी 4 बड़ी धमकियां, कहा- 2 दिन में न माने तो मचेगी नरक जैसी तबाही
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।