ओल्डएज होम में भीषण आग: कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से हुई मौत, दूसरी मंजिल पूरी तरह खाक

Published : Dec 24, 2022, 06:23 PM IST
ओल्डएज होम में भीषण आग: कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से हुई मौत, दूसरी मंजिल पूरी तरह खाक

सार

यहां काफी दिनों से एक नॉन-रजिस्टर्ड बुजुर्गों का घर संचालित हो रहा था। इस ओल्डएज होम में काफी संख्या में बुजुर्ग रहते थे। इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि शनिवार को ओल्डएज होम में आग की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची। यहां ओल्डएज होम की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग काफी भीषण थी।

Russian elederly home catches fire: यूक्रेन से युद्ध कर रहे रूस में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। इस आगलगी की एक घटना में कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से मौत हो गई है। आग की यह घटना एक वृद्धाश्रम में हुई। साइबेरिया के केमेरोवो में बुजुर्गों का होम संचालित हो रहा था। अज्ञात वजहों से इसकी दूसरी मंजिल में आग लग गई।

कैसे हुआ हादसा?

रूस की तास समाचार एजेंसी के अनुसार आगलगी की यह घटना साइबेरियाई शहर केमेरोवो में हुई। यहां काफी दिनों से एक नॉन-रजिस्टर्ड बुजुर्गों का घर संचालित हो रहा था। इस ओल्डएज होम में काफी संख्या में बुजुर्ग रहते थे। केमेरोवो की इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि शनिवार को ओल्डएज होम में आग की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची। यहां ओल्डएज होम की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग काफी भीषण थी। आग तेजी से अन्य मंजिल तक पसरना शुरू कर दी थी। फायर ब्रिगेड की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इमरजेंसी सर्विसेज के अनुसार इस आगलगी की घटना में कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से मौत हो गई।

काफी संपत्ति का नुकसान

इस दुर्घटना में कम से कम 20 ओल्डएज मेंबर्स की मौत तो हुई ही है काफी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। फायर सेफ्टी ऑफिसर्स ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पूरी तरह से जल चुकी है। आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने वाली जगह पर बेहद कम ऑक्सीजन होने से बचाव में भी काफी दिक्कतें हुई। एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्गों के लिए कई घर पूरे रूस में पंजीकरण के बिना संचालित होते हैं। यह नॉन-रजिस्टर्ड होम्स बिना किसी सरकारी नियंत्रण के संचालित होते हैं। इनका सरकार निरीक्षण भी नहीं करती है। ऐसे में इस आगलगी में हुए संपत्ति के नुकसान को अधिकारिक तौर पर निजी संपत्ति माना जाएगा।

यह भी पढ़ें:

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल ने हजरत निजामुद्दीन को चादर चढ़ाई तो सियाराम दरबार में टेका मत्था

बीजेपी के बाद अब AAP ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल,कहा-कोरोना रोकने के लिए जारी हो अनिवार्य प्रोटोकॉल

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का इलाज करने वाले डॉक्टर का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

शेली ओबेरॉय होंगी आप की मेयर कैंडिडेट, डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल पर दांव

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक और अफ्रीकी देश में तख्तापलट, सैनिकों के ग्रुप ने टीवी पर लाइव आकर किया ऐलान
जेल में बंद Imran Khan क्यों बने Pakistan की टेंशन का कारण?