ओल्डएज होम में भीषण आग: कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से हुई मौत, दूसरी मंजिल पूरी तरह खाक

यहां काफी दिनों से एक नॉन-रजिस्टर्ड बुजुर्गों का घर संचालित हो रहा था। इस ओल्डएज होम में काफी संख्या में बुजुर्ग रहते थे। इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि शनिवार को ओल्डएज होम में आग की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची। यहां ओल्डएज होम की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग काफी भीषण थी।

Russian elederly home catches fire: यूक्रेन से युद्ध कर रहे रूस में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। इस आगलगी की एक घटना में कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से मौत हो गई है। आग की यह घटना एक वृद्धाश्रम में हुई। साइबेरिया के केमेरोवो में बुजुर्गों का होम संचालित हो रहा था। अज्ञात वजहों से इसकी दूसरी मंजिल में आग लग गई।

कैसे हुआ हादसा?

Latest Videos

रूस की तास समाचार एजेंसी के अनुसार आगलगी की यह घटना साइबेरियाई शहर केमेरोवो में हुई। यहां काफी दिनों से एक नॉन-रजिस्टर्ड बुजुर्गों का घर संचालित हो रहा था। इस ओल्डएज होम में काफी संख्या में बुजुर्ग रहते थे। केमेरोवो की इमरजेंसी सर्विसेज ने बताया कि शनिवार को ओल्डएज होम में आग की सूचना के बाद रेस्क्यू टीम पहुंची। यहां ओल्डएज होम की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग काफी भीषण थी। आग तेजी से अन्य मंजिल तक पसरना शुरू कर दी थी। फायर ब्रिगेड की सहायता से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इमरजेंसी सर्विसेज के अनुसार इस आगलगी की घटना में कम से कम 20 बुजुर्गों की जलने से मौत हो गई।

काफी संपत्ति का नुकसान

इस दुर्घटना में कम से कम 20 ओल्डएज मेंबर्स की मौत तो हुई ही है काफी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। फायर सेफ्टी ऑफिसर्स ने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल पूरी तरह से जल चुकी है। आग पर काबू पा लिया गया था। आग लगने वाली जगह पर बेहद कम ऑक्सीजन होने से बचाव में भी काफी दिक्कतें हुई। एक अधिकारी ने बताया कि बुजुर्गों के लिए कई घर पूरे रूस में पंजीकरण के बिना संचालित होते हैं। यह नॉन-रजिस्टर्ड होम्स बिना किसी सरकारी नियंत्रण के संचालित होते हैं। इनका सरकार निरीक्षण भी नहीं करती है। ऐसे में इस आगलगी में हुए संपत्ति के नुकसान को अधिकारिक तौर पर निजी संपत्ति माना जाएगा।

यह भी पढ़ें:

भारत जोड़ो यात्रा में पहुंचे कमल हासन, राहुल ने हजरत निजामुद्दीन को चादर चढ़ाई तो सियाराम दरबार में टेका मत्था

बीजेपी के बाद अब AAP ने भारत जोड़ो यात्रा पर उठाए सवाल,कहा-कोरोना रोकने के लिए जारी हो अनिवार्य प्रोटोकॉल

देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का इलाज करने वाले डॉक्टर का निधन, 96 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

शेली ओबेरॉय होंगी आप की मेयर कैंडिडेट, डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद इकबाल पर दांव

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल