Russia Plane Crash: रूस के अमूर में क्रैश हुआ 49 लोगों को लेकर जा रहा विमान, किसी के बचने की उम्मीद नहीं, Video

Published : Jul 24, 2025, 12:22 PM ISTUpdated : Jul 24, 2025, 01:44 PM IST
An 24 passenger plane

सार

49 लोगों को लेकर जा रहा रूसी एएन-24 विमान टिंडा के निकट क्रैश हो गया है। विमान में सवार किसी व्यक्ति के बचने की उम्मीद नहीं है। बचाव कार्य में लगे हेलीकॉप्टर से जलता हुआ मलबा देखा गया है।

Russian passenger plane crashed: एक रूसी विमान गुरुवार को चीन की सीमा से लगे सुदूर पूर्वी अमूर क्षेत्र में क्रैश हो गया। इसमें 49 लोग सवार थे। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार आपातकालीन अधिकारी ने बताया है कि एक बचाव हेलीकॉप्टर ने विमान के जलते हुए ढांचा का पता लगा लिया है।

एयरलाइन अंगारा का था हादसे का शिकार हुआ विमान

क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव ने बताया कि विमान एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट जाने के बाद लापता हो गया था। साइबेरिया स्थित एयरलाइन अंगारा द्वारा संचालित यह विमान अपने डेस्टिनेशन टिंडा के निकट पहुंचा तभी रडार स्क्रीन से गायब हो गया। 

क्रैश हुए रूसी विमान में सवार थे 43 यात्री

शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार विमान में 43 यात्री थे। इनमें 5 बच्चे शामिल हैं। विमान में चालक दल के 6 सदस्य सवार थे। वासिली ओरलोव ने टेलीग्राम पर लिखा, “विमान की खोज के लिए सभी जरूरी बल और साधन तैनात कर दिए गए हैं।”

 

 

सोशल मीडिया पर शेयर की गई विमान हादसे की फुटेज

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @runews नाम के हैंडल से विमान हादसे की फुटेज शेयर की गई है। बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ विमान एएन-24 था। विमान टिंडा शहर से 15 किलोमीटर दूर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है। दो महीने में दूसरी बार अंगारा एयरलाइंस का एएन-24 विमान क्रैश हुआ है। इससे पहले यह विमान 26 मई को इरकुत्स्क क्षेत्र के किरेन्स्क शहर के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हुआ था। विमान का अगला लैंडिंग गियर टूट गया था। यह रनवे से आगे निकल गया था।

 

 

क्या है AN-24 विमान, जो हुआ हादसे का शिकार?

AN-24 दो इंजन वाला छोटे आकार का ट्रांसपोर्ट विमान है। इन्हें छोटी और मध्यम दूरी की एयरलाइनों के लिए डिजाइन किया गया था। दो टर्बोप्रॉप इंजन से लैस होने के चलते यह विमान कच्चे रनवे से भी उड़ान भर सकता है। AN-24 पुराना विमान है। इसका निर्माण 1961 से 1979 के बीच हुआ था।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

US में 80000 वीजा कैंसल होने के बीच जानें दुनिया में कितने तरह के VISAS होते हैं?
ईगोबाज ट्रंप के सामने नहीं झुक रहा भारत, US राष्ट्रपति ने दी और टैरिफ लगाने की धमकी-क्या नुकसान होगा?