पुतिन की वो CAR आखिरी कितनी महंगी जिसमें हुआ Blast, जानें खासियत

सार

मॉस्को में पुतिन के काफिले की कार में हुआ धमाका। क्या ये हत्या की साजिश थी या हादसा? पुतिन की लग्जरी कार की खासियतें और कीमत जानिए।

Russian President Putin Car Explode: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के काफिले की ऑरस सीनेट लिमोजिन कार में मॉस्को स्थित FSB हेडक्वार्टर के बाहर विस्फोट हुआ। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त पुतिन कार के आसपास भी नहीं थे। फिलहाल ये साबित नहीं हो पाया है कि ये हत्या की साजिश थी, या कोई हादसा। लेकिन इस घटना के बाद राष्ट्रपति पुतिन की सिक्योरिटी को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। आखिर कितनी महंगी है पुतिन की ये कार और क्या है खासियत जानते हैं।

पुतिन की लिमोजिन कार का इंजन और स्पीड

पुतिन की लिमोजिन कार में V8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो 4.4 लीटर की कैपेसिटी के साथ 598 हॉर्सपावर (447 किलोवाट) की मैक्सिमम पावर और 880 NM का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ये कार 1 सेकेंड से भी कम वक्त में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है।

Latest Videos

कितनी है पुतिन की लिमोजिन की कीमत

इस लिमोजिन कार को रूस में ही बनाया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस लग्जरी कार की कीमत 3.4 करोड़ रुपए के आसपास है। कार में 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। ये खास गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव पर काम करती है।

Limousine का खास इंटीरियर

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की खास लिमोजिन कार में हाई क्वालिटी लेदर, वुडन और मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कई तरह के हाईटेक सिक्योरिटी फीचर्स मौजूद हैं। मसलन, गाड़ी में बुलेटप्रूफ बॉडी के अलावा मॉर्डर्न ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, पैसेंजर सेफ्टी डिवाइसेस शामिल है। गाड़ी में मल्टी फंक्शनल सीट और रिवर्स स्क्रीन भी है। गाड़ी का फ्यूल टैंक 100 लीटर का है, जिससे ये एक बार में लंबी दूरी तय करने में सक्षम है।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को लिमोजिन गिफ्ट कर चुके हैं पुतिन

बता दें कि दो दिन पहले ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया था कि पुतिन जल्द मरेंगे। उसके बाद इस इलाके (यूक्रेन) में शांति होगी। उनके इस बयान के बाद गाड़ी में विस्फोट कई तरह के सवाल खड़े करता है। पुतिन अक्सर इस लिमोजिन कार का इस्तेमाल करते रहते हैं। उन्होंने नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन को भी पिछले साल एक लग्जरी लिमोजिन कार गिफ्ट की थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

“दुश्मन को खत्म करना है, कर देंगे”, Pahalgam Attack के बाद Praful Bakshi का सख्त रुख
'सरकार जो फैसला लेती है...' Pahalgam Terror Attack के बाद Asaduddin Owaisi का सबसे बड़ा ऐलान