24 साल की गर्लफ्रेंड को बुजुर्ग प्रोफेसर ने लगाया ठिकाने, बैग में कटा हुआ हाथ लेकर घूमता रहा

Published : Nov 10, 2019, 04:49 PM ISTUpdated : Nov 10, 2019, 04:59 PM IST
24 साल की गर्लफ्रेंड को बुजुर्ग प्रोफेसर ने लगाया ठिकाने, बैग में कटा हुआ हाथ लेकर घूमता रहा

सार

वह अपनी गर्लफ्रेंड की डेड बॉडी को टुकड़े-टुकड़े करके निपटाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदीं में गिर पड़ा। 

रूस. सैंट पीट्सबर्ग में पुलिस ने एक रूसी प्रोफोसर को गिरफ्तार किया है। प्रोफेसर एक नदी में कुछ फेंकने की कोशिश कर रहा था लेकिन खुद पानी में गिर गया। शराब के नशे में धुत्त प्रोफेसर को जब पुलिस ने रेस्क्यू किया तो मालूम चला कि वह बैग में एक कटा हुआ हाथ लेकर घूम रहा था।

द गार्जियन की रिपोर्ट में बताया गया कि, ये सब देखने के बाद पुलिस को लगा हाथ यहां है तो डेड बॉडी कहां है? इसलिए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और उसके घर चल पड़ी। 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक शहर में एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ओलेग सोकोलोव को नशे की हालात में गिरफ्तार किया गया है। वह अपनी गर्लफ्रेंड की डेड बॉडी को टुकड़े-टुकड़े करके निपटाने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह नदीं में गिर पड़ा। 

इसे भी पढ़ें- खूबसूरत बच्चे की ख्वाहिश में लिया था 6 फीट के आदमी का स्पर्म, गर्भ में नवजात को देख कर दिया केस

पुलिस जब सोकोलोव के घर गई, जहां उन्होंने 24 साल की उनकी गर्लफ्रेंड अनास्तासिया येशचेंको की डेड बॉडी बरामद की। डेड बॉडी पर बहुत से गंभीर जख्म थे।  पुलिस को शक है कि प्रोफेसर ने ही अपनी प्रेमिका की हत्या की है। इसके बाद शव को ठिकाने लगाने कोशिशों में लगा था।

आपको जानकर हैरानी होगी कि आरोपी प्रोफेसर बहुत बड़ा लेखक और इतिहासकार है। वह सैन्य नेता नेपोलियन बोनापार्ट की पुस्तकों का लेखक है। इतना ही नहीं वह कई फिल्मों में एक ऐतिहासिक सलाहकार के रूप में काम कर चुका है। इसके लिए उसे 2003 में सम्मानित भी किया गया था।

(क्रिकेट, राजनीति, बॉलीवुड, सोशल मीडिया में किस बात पर सबसे ज्यादा चर्चा, कौन सी खबर है वायरल? यहां एशियानेट न्यूज हिंदी पर एक क्लिक में जाने देश दुनिया की हर बड़ी अपडेट।) 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

..तो बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, जानें क्या है तालिबान का नया प्लान?
इथियोपिया की संसद में हाथ जोड़कर क्या बोले PM Modi? गूंज उठीं तालियां