सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अमेरिका के फैसले के बाद तुर्की ने सीमा पर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया था।
दमिश्क: पूर्वोत्तर सीरिया में शनिवार को सीरियाई सैनिकों और तुर्की के नेतृत्व वाले बलों में हुई भीषण झड़प में चार सीरियाई सैनिक मारे गए। तुर्की ने नौ अक्टूबर से कुर्द लड़ाकों की अगुवाई वाले सीरियाई लोकतांत्रिक बलों (एसडीएफ) को निशाना बनाया था। सीरिया से अपने सैनिकों को वापस बुलाने के अमेरिका के फैसले के बाद तुर्की ने सीमा पर कुर्द लड़ाकों पर हमला किया था।
सीमा पर ‘बफर जोन’ बनाना चाहते हैं इराकी राष्ट्रपति
इराक के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन सीरिया से लगती अपनी सीमा पर 30 किलोमीटर का ‘बफर जोन’ बनाना चाहते हैं। वह एसडीएफ को दूर रखना चाहते हैं और तुर्की की धरती पर मौजूद 36 लाख अरब सीरियाई शरणार्थियों के एक हिस्से के लिए एक पुनर्वास क्षेत्र बनाना चाहते हैं। ब्रिटेन स्थित ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स‘ के अनुसार एक सरकारी सीरियाई टीवी चैनल का कैमरामैन भी हमले में घायल हो गया। ऑब्जर्वेटरी ने बताया कि चार सीरियाई सैनिक मारे गए हैं और एक जनरल और एक चिकित्सा सहायक घायल हुए हैं।
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)