खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या पर बोले एस जयशंकर, कनाडा के पीएम ट्रूडो की लगाई क्लास, जानें क्या कुछ कहा?

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर कनाडा को लताड़ लगाई है। उन्होंने बिना किसी सबूत के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत को बदनाम करने के लिए जस्टिन ट्रूडो सरकार को आड़े हाथों लिया है।

sourav kumar | Published : May 5, 2024 5:44 AM IST

S Jaishankar Critisied Canada: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर कनाडा को लताड़ लगाई है। उन्होंने बिना किसी सबूत के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत को बदनाम करने के लिए जस्टिन ट्रूडो सरकार को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि साल 2023 में जून में ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारा के बाहर खालिस्तानी आतंकी की हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर ट्रूडो ने काफी हंगामा मचाया था और इसका आरोप भारत पर लगाया था। हालांकि, अब इस मामले में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इनका नाम करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह है।

 

Latest Videos

 

एस जयशंकर ने कहा कि सबसे बुरी बात यह है कि 18 सितंबर, 2023 को कनाडा के संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को हत्या में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया था। हालांकि, इसको लेकर अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया गया है। इसके अलावा कोर्ट में कोई अभियोग दायर नहीं किया गया है। शनिवार (4 मई) को भुवनेश्वर में विदेश मंत्री जयशंकर ने संकेत दिया कि निज्जर की हत्या पर इस सारे नाटक का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।

भारत ने प्रत्यर्पण की मांग की थी

विदेश मंत्री ने कहा आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रूडो भारत से नफरत करने वाले जगमीत सिंह द्वारा संचालित खालिस्तान से जुड़ी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन से अल्पमत सरकार चलाते हैं। भारत ने कनाडाई सरकार से 25 लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की थी, लेकिन जस्टिन ट्रूडो सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण वह असफल हो गया।

ये भी पढ़ें: ड्रग्स के नशे में ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद का हुआ यौन उत्पीड़न, इंस्टाग्राम पोस्ट में बयां किया दर्द

Share this article
click me!

Latest Videos

Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
इस एक वजह से बदली गई यूपी-पंजाब और केरल उपचुनाव की तारीख, जानिए क्या है नई डेट
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन
LIVE: प्रियंका गांधी ने कलपेट्टा के मुत्तिल में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड के हज़ारीबाग़ में जनता को संबोधित किया