
S Jaishankar Critisied Canada: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर कनाडा को लताड़ लगाई है। उन्होंने बिना किसी सबूत के आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या पर भारत को बदनाम करने के लिए जस्टिन ट्रूडो सरकार को आड़े हाथों लिया है। बता दें कि साल 2023 में जून में ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारा के बाहर खालिस्तानी आतंकी की हत्या कर दी गई थी। इसको लेकर ट्रूडो ने काफी हंगामा मचाया था और इसका आरोप भारत पर लगाया था। हालांकि, अब इस मामले में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने तीन गैंगस्टरों को गिरफ्तार किया है। इनका नाम करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह है।
एस जयशंकर ने कहा कि सबसे बुरी बात यह है कि 18 सितंबर, 2023 को कनाडा के संसद में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत को हत्या में शामिल होने के लिए दोषी ठहराया गया था। हालांकि, इसको लेकर अभी तक एक भी सबूत पेश नहीं किया गया है। इसके अलावा कोर्ट में कोई अभियोग दायर नहीं किया गया है। शनिवार (4 मई) को भुवनेश्वर में विदेश मंत्री जयशंकर ने संकेत दिया कि निज्जर की हत्या पर इस सारे नाटक का भारत से कोई लेना-देना नहीं है।
भारत ने प्रत्यर्पण की मांग की थी
विदेश मंत्री ने कहा आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रूडो भारत से नफरत करने वाले जगमीत सिंह द्वारा संचालित खालिस्तान से जुड़ी न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन से अल्पमत सरकार चलाते हैं। भारत ने कनाडाई सरकार से 25 लोगों के प्रत्यर्पण की मांग की थी, लेकिन जस्टिन ट्रूडो सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने के कारण वह असफल हो गया।
ये भी पढ़ें: ड्रग्स के नशे में ऑस्ट्रेलियाई महिला सांसद का हुआ यौन उत्पीड़न, इंस्टाग्राम पोस्ट में बयां किया दर्द
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।