अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ जयशंकर ने बात, भारत-कनाडा विवाद पर दोनों ने साधी चुप्पी

एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बातचीत की। इस दौरान भारत कनाडा राजनयिक विवाद पर क्या बात हुई। इसपर दोनों ओर से चुप्पी साधी गई है।

वाशिंगटन। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बातचीत की। जयशंकर ने अपने अमेरिकी समकक्ष के साथ ग्लोबल डेवलपमेंट पर बातचीत की। इसके साथ ही 2+2 बैठक के लिए हो रहे काम पर भी चर्चा की।

दोनों नेताओं की यह बैठक कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो द्वारा खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत के हाथ होने के आरोप लगाए जाने के बाद हुई। कनाडा अमेरिका का पुराना सहयोगी है। वहीं, भारत के साथ भी अमेरिका के रणनीतिक संबंध हैं। अमेरिका ने भारत से कहा है कि कनाडा के साथ जांच में सहयोग करे। विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान कनाडा के बारे में क्या बात हुई इसपर दोनों ओर से चुप्पी साधी गई है।

Latest Videos

 

 

जयशंकर पांच दिन की आधिकारिक यात्रा पर वाशिंगटन डीसी गए हैं। हाल ही में नई दिल्ली में संपन्न हुए जी20 शिखर सम्मेलन के बाद भारत और अमेरिका के बीच यह उच्चतम स्तर की बातचीत है। जयशंकर ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया, "स्टेट डिपार्टमेंट में अमेरिकी विदेश मंत्री और अपने मित्र ब्लिंकन से मिलकर बहुत अच्छा लगा। जून में पीएम नरेंद्र मोदी की यात्रा से लेकर अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। ग्लोबल डेवलपमेंट पर विचार साझा किए गए। बहुत जल्द हमारी 2+2 बैठक होने वाली है। इसकी आधारशिला रखी।"

मीडिया से नहीं की बात

दोनों नेताओं ने बैठक के बाद मीडिया से बात नहीं की। नई दिल्ली में भारत-अमेरिका 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को इसकी घोषणा जयशंकर ने की। अभी तक इसके डेट की घोषणा नहीं की गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि नवंबर के पहले हाफ में बैठक हो सकती है। बैठक में अमेरिका की ओर से विदेश मंत्री ब्लिंकन व रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और भारत की ओर से विदेश मंत्री एस. जयशंकर व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें- निज्जर हत्याकांड: कनाडाई पुलिस के हाथ खाली, हत्यारों का नहीं लग रहा सुराग, ट्रूडो ने बिना सबूत लगाए आरोप

जयशंकर ने ब्लिंकन से कहा, “मैं आपको 2+2 के लिए दिल्ली में देखने के लिए उत्सुक हूं।” ब्लिंकन ने बैठक के लिए विदेश विभाग के फॉगी बॉटम मुख्यालय में उनका स्वागत किया। 2+2 मंत्रिस्तरीय बैठक पिछली बार 11 अप्रैल को वाशिंगटन डीसी में हुई थी। 2+2 बैठक की शुरुआत पिछली ट्रंप प्रशासन के दौरान हुई थी। पहली 2+2 बैठक 6 सितंबर 2018 को नई दिल्ली में हुई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी