'घर के पिछवाड़े में सांप पालोगे तो जरूरी नहीं कि सिर्फ पड़ोसियों को डसेगा...'विदेश मंत्री का पाकिस्तान को जवाब

Published : Dec 16, 2022, 02:36 PM ISTUpdated : Dec 16, 2022, 03:49 PM IST
'घर के पिछवाड़े में सांप पालोगे तो जरूरी नहीं कि सिर्फ पड़ोसियों को डसेगा...'विदेश मंत्री का पाकिस्तान को जवाब

सार

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेताया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है।    

संयुक्त राष्ट्र। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को चेताया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने घर के पिछवाड़े में सांप पालते हैं तो यह जरूरी नहीं कि वह सिर्फ पड़ोसियों को डसेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है।  

जयशंकर से एक पत्रकार ने सवाल किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में कश्मीर के मुद्दे पर बात की है। ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में छिपाकर रखने के आपके बयान पर एक और पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत पर आरोप लगाए हैं और डोसियर की बात की है। इसपर आपका क्या कहना है?

पाकिस्तान को पसंद नहीं आते अच्छे सुझाव
सवाल के जवाब में भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि मंत्री हिना रब्बानी खार ने क्या कहा है इसके बारे में मैने रिपोर्ट पढ़ा है। मुझे एक दशक पहले दिया गया एक बयान याद आ रहा है। हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान गईं थी। उस समय पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी थीं। उनके ठीक बगल में खड़े होकर हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि अगर आप अपने घर के पिछवाड़े में सापों को रखते हैं तो आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे सिर्फ पड़ोसियों को डसेंगे। ये सांप उनलोगों को भी डसेंगे, जिन्होंने इन्हें अपने घर के पिछवाड़े में रखा है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं पाकिस्तान अच्छे सुझाव मानने के मामले में बेहतर नहीं है। सच्चाई यह है कि विश्व आज पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखता है। 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- UNSC में जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करके कहा-9/11 और 26/11 दुबारा नहीं होने देंगे

गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार में हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री थीं। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अफगानिस्तान में आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान दोबारा आतंकवाद का केंद्र नहीं बनेगा। विदेश मंत्री ने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर अफगानिस्तान को आतंकवाद निर्यात करने का आरोप लगाया। 

यह भी पढ़ें- UNSC में अस्थायी सदस्यता के लिए भारत ने किया उम्मीदवारी का ऐलान, ,इतने साल बाद अब करेगा दावेदारी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?