'घर के पिछवाड़े में सांप पालोगे तो जरूरी नहीं कि सिर्फ पड़ोसियों को डसेगा...'विदेश मंत्री का पाकिस्तान को जवाब

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेताया। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है।  
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 16, 2022 9:06 AM IST / Updated: Dec 16 2022, 03:49 PM IST

संयुक्त राष्ट्र। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान को चेताया। उन्होंने कहा कि अगर आप अपने घर के पिछवाड़े में सांप पालते हैं तो यह जरूरी नहीं कि वह सिर्फ पड़ोसियों को डसेगा। विदेश मंत्री ने कहा कि आज पूरी दुनिया पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखती है।  

जयशंकर से एक पत्रकार ने सवाल किया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने यूएन सिक्योरिटी काउंसिल की बैठक में कश्मीर के मुद्दे पर बात की है। ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान में छिपाकर रखने के आपके बयान पर एक और पाकिस्तानी मंत्री हिना रब्बानी खार ने भारत पर आरोप लगाए हैं और डोसियर की बात की है। इसपर आपका क्या कहना है?

Latest Videos

पाकिस्तान को पसंद नहीं आते अच्छे सुझाव
सवाल के जवाब में भारत के विदेश मंत्री ने कहा कि मंत्री हिना रब्बानी खार ने क्या कहा है इसके बारे में मैने रिपोर्ट पढ़ा है। मुझे एक दशक पहले दिया गया एक बयान याद आ रहा है। हिलेरी क्लिंटन पाकिस्तान गईं थी। उस समय पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी थीं। उनके ठीक बगल में खड़े होकर हिलेरी क्लिंटन ने कहा था कि अगर आप अपने घर के पिछवाड़े में सापों को रखते हैं तो आप यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वे सिर्फ पड़ोसियों को डसेंगे। ये सांप उनलोगों को भी डसेंगे, जिन्होंने इन्हें अपने घर के पिछवाड़े में रखा है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं पाकिस्तान अच्छे सुझाव मानने के मामले में बेहतर नहीं है। सच्चाई यह है कि विश्व आज पाकिस्तान को आतंकवाद के केंद्र के रूप में देखता है। 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें- UNSC में जयशंकर ने चीन-पाकिस्तान को कठघरे में खड़ा करके कहा-9/11 और 26/11 दुबारा नहीं होने देंगे

गौरतलब है कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार में हिलेरी क्लिंटन विदेश मंत्री थीं। जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अफगानिस्तान में आतंकवाद के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अफगानिस्तान दोबारा आतंकवाद का केंद्र नहीं बनेगा। विदेश मंत्री ने नाम लिए बिना पाकिस्तान पर अफगानिस्तान को आतंकवाद निर्यात करने का आरोप लगाया। 

यह भी पढ़ें- UNSC में अस्थायी सदस्यता के लिए भारत ने किया उम्मीदवारी का ऐलान, ,इतने साल बाद अब करेगा दावेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता