
San Diego Plane Crash: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में स्थित San Diego शहर के Murphy Canyon इलाके में गुरुवार तड़के एक प्राइवेट प्लेन (Private Jet) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में कई लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। सैन डिएगो फायर डिपार्टमेंट के असिस्टेंट चीफ Dan Eddy ने बताया कि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान में कितने लोग सवार थे लेकिन 8 से 10 यात्रियों की क्षमता वाला यह विमान जब गिरा, तब उसमें सभी सवार थे।
डैन एड्डी ने बताया कि हादसे के बाद विमान से लीक हुआ जेट फ्यूल तेजी से सड़क के दोनों ओर फैला और वहां खड़ी सभी गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। आसपास के कम से कम 15 घरों में आग लग गई, वहीं दर्जनों गाड़ियां जलकर पूरी तरह राख हो गईं।
स्थानीय निवासी क्रिस्टोफर मूर (Christopher Moore) ने बताया कि उन्होंने और उनकी पत्नी ने अचानक एक जोरदार धमाके की आवाज सुनी। खिड़की से बाहर देखा तो चारों ओर धुआं और आग दिखी। उन्होंने तुरंत अपने दो छोटे बच्चों को उठाया और घर से भाग निकले। रास्ते में उन्होंने देखा कि एक कार पूरी तरह आग की लपटों में घिरी हुई थी।
हादसे के बाद पुलिस और फायर डिपार्टमेंट की टीम ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एक घर से तीन हस्की प्रजाति के पपीज़ (Husky Puppies) को सुरक्षित बाहर निकाला गया और उन्हें एक वागन में बैठाकर मौके से दूर ले जाया गया।
हादसे के समय इलाके में घना कोहरा था। असिस्टेंट चीफ Eddy ने बताया: आप सामने भी नहीं देख पा रहे थे, दृश्यता बहुत कम थी। जिस विमान की बात हो रही है, वह एक Cessna Citation II Jet था, जो विचिटा, कंसास (Wichita, Kansas) के Colonel James Jabara Airport से उड़ान भरकर Montgomery-Gibbs Executive Airport पर सुबह 3:47 बजे उतरने वाला था।
Federal Aviation Administration (FAA) ने जानकारी दी है कि विमान में कितने लोग सवार थे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। साथ ही National Transportation Safety Board (NTSB) हादसे की जांच की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
सैन डिएगो में यह पहला विमान हादसा नहीं है। अक्टूबर 2021 में एक ट्विन इंजन विमान एक रिहायशी इलाके में गिरा था जिसमें पायलट और एक UPS डिलीवरी ड्राइवर की मौत हो गई थी। वहीं, दिसंबर 2008 में एक मरीन कॉर्प्स का फाइटर जेट एक घर पर गिरा था, जिसमें चार लोगों की जान गई थी।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।