सऊदी अरब: बस दुर्घटना में 3 पीढ़ियां एक साथ खत्म, हैदराबाद की एक ही फैमिली के 18 लोगों की मौत

Published : Nov 17, 2025, 06:08 PM IST
Madina bus accident

सार

सऊदी अरब में मदीना के पास सड़क हादसे में 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की मौत हुई, जिनमें हैदराबाद के एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल थे। हादसा रात को बस के डीजल टैंकर से टकराने पर हुआ। पीएम मोदी और तेलंगाना सरकार ने संवेदना जताई और मदद शुरू की।

हैदराबाद। सऊदी अरब में मदीना के पास एक सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 भारतीय तीर्थयात्रियों में एक ही परिवार के 18 लोग शामिल हैं। इनमें 9 बच्चे भी हैं। हैदराबाद की इस फैमिली से जुड़े लोगों के मुताबिक, सभी को हज करके शनिवार तक भारत लौटना था।

उमराह के लिए 8 दिन पहले गए थे सऊदी अरब

मदीना के पास सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से जुड़े एक शख्स मोहम्मद आसिफ के मुताबिक, "मेरी भाभी, देवर, उनका बेटा, तीन बेटियां और उनके बच्चे उमराह के लिए 8 दिन पहले गए थे। उमराह पूरा हो चुका था और वे मदीना लौटने की तैयारी में थे। तभी रात करीब डेढ़ बजे यह दुर्घटना हुई, जिससे बस जलकर खाक हो गई। आसिफ ने बताया कि इस हादसे से पहले उन्होंने अपने रिश्तेदारों से बात की थी। इस दुघर्टना में एक ही फैमिली के 18 लोग मारे गए हैं। यह हमारे लिए एक कभी न भूलने वाली त्रासदी है।"

रोते हुए बोली बहन, मेरे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया..

आसिफ ने अपने कुछ रिश्तेदारों की पहचान नसीरुद्दीन (70), उनकी पत्नी अख्तर बेगम (62), बेटे सलाउद्दीन (42), बेटियों अमीना (44), रिजवाना (38, शबाना (40) और उनके बच्चों के रूप में की है। नसीरुद्दीन और उनका परिवार हैदराबाद के रामनगर स्थित घर पर रहता था। कोई पड़ोसी से मांगकर चाबियां लाया और जैसे ही उनकी बहन उस घर में दाखिल हुई, तो सभी जोर-जोर से रोने लगे। मेरे भाई का पूरा परिवार खत्म हो गया, ये कहते हुए वह भी रो पड़ी।

मदीना से 30 किलोमीटर दूर हुआ हादसा

सड़क दुर्घटना में मारे गए 42 लोगों में से ज्यादातर हैदराबाद के रहनेवाले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस बस में वे यात्रा कर रहे थे वह मदीना से लगभग 30 किलोमीटर दूर एक डीजल टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना उस वक्त हुई, जब ज्यादातर यात्री गहरी नींद में थे। इसलिए उन्हें भागने और अपनी जान बचाने का मौका ही नहीं मिला।

पीएम मोदी ने जताया दुख 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, "मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास हर संभव सहायता पहुंचा रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।"

हेल्पलाइन नंबर पर मांग सकते हैं मदद

घटना के बाद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने एक कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन स्थापित की है। इस हेल्पलाइन के लिए टोल-फ्री नंबर - 8002440003 पर संपर्क किया जा सकता है। वहीं, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए राज्य के बड़े अधिकारियों से भारतीय वाणिज्य दूतावास के संपर्क में रहने और जरूरत मदद उपलब्ध कराने को कहा है। उन्होंने कहा, सरकार सभी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

भारत ने किया बड़ा ऐलान: रूसी नागरिकों को मिलेगा 30 दिन का फ्री टूरिस्ट वीजा-और बहुत कुछ?
रूस-भारत में 2 बड़े समझौते: मोदी-पुतिन की जॉइंट पीसी में क्या हुआ? पढ़ें 6 खास बातें