
SCO summit India Russia China: चीन के तियानजिन में हुए शंघाई सहयोग संगठन सम्मेलन में पाकिस्तान के लिए एक शर्मनाक वाकया हुआ। चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गहरी दोस्ती देखी गई। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ चुपचाप खड़े होकर यह सब देखते रहे। प्रधानमंत्री मोदी और पुतिन बातचीत करते हुए आगे बढ़े, लेकिन उन्होंने शहबाज की तरफ देखना भी गवारा नहीं समझा। दोनों नेताओं ने उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी ने एक-दूसरे का गले लगाकर स्वागत किया। फिर वे शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के प्रमुखों के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए मंच की ओर बढ़े। प्रधानमंत्री मोदी, पुतिन और जिनपिंग करीब दो मिनट तक बातचीत करते रहे और इस दौरान तीनों नेता हंसते रहे। प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच यह बातचीत उनकी द्विपक्षीय बैठक से पहले हुई।
विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने कहा, "प्रधानमंत्री सम्मेलन के पूर्ण सत्र को संबोधित करेंगे और शंघाई सहयोग संगठन के तहत क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के भारत के दृष्टिकोण को रेखांकित करेंगे।" इस बैठक के बाद, वह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और फिर भारत के लिए रवाना होंगे।
शंघाई सहयोग सम्मलेन के वक्त भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शरीफ को पूरी तरह से अनदेखा किया। ऑपरेशन सिंधुर के बाद दोनों पीएम आमने-सामने आएं थे, लेकिन प्रधानमंत्री पीएम नरेंद्र मोदी ने शहबाज शरीफ को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया। सम्मेलन में पुतिन, प्रधानमंत्री मोदी और शी जिनपिंग के बीच गर्मजोशी और दोस्ती देखी गई।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।