SCO Summit के लिए पाकिस्तान पहुंचे जयशंकर, एयरपोर्ट पर हुआ स्वागत

पाकिस्तान में SCO समिट के लिए इस्लामाबाद लॉकडाउन में है। विदेश मंत्री एस जयशंकर समिट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, यह 9 सालों में किसी भारतीय विदेश मंत्री का पहला पाकिस्तान दौरा है।

Vivek Kumar | Published : Oct 15, 2024 6:24 AM IST / Updated: Oct 15 2024, 04:58 PM IST

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में आज से SCO (Shanghai Cooperation Organisation) की 23वीं बैठक (SCO Summit) शुरू होगी। इसके चलते राजधानी इस्लामाबाद में लॉकडाउन है। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर इस बैठक में शामिल होंगे।

दो दिन तक चलने वाली बैठक सदस्य देशों के शीर्ष नेता शामिल होंगे। इसके लिए इस्लामाबाद में सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस्लामाबाद और पड़ोसी शहर रावलपिंडी में प्रमुख मार्ग और बाजार बंद हैं।

Latest Videos

सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। वह पाकिस्तान पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। करीब नौ साल में यह पहली बार है जब कोई भारतीय विदेश मंत्री पाकिस्तान गए हैं। कश्मीर मुद्दे और पाकिस्तान से होने वाले सीमा पार आतंकवाद को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव है।

 

 

पाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन, टॉप प्वाइंट्स

1-शिखर सम्मेलन के लिए इस्लामाबाद में सेना तैनात की गई है। जेल में बंद विपक्षी नेता इमरान खान के सैकड़ों समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है। विरोध प्रदर्शनों पर रोक है।

2- पाकिस्तान सरकार ने सोमवार से तीन दिनों के लिए इस्लामाबाद में छुट्टी घोषित की है। स्कूल और कारोबार बंद रहेंगे। पुलिस और अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां गश्त करेंगी।

3- पाकिस्तान के आंतरिक मंत्रालय के अनुसार सेना के जवान रेड जोन की सुरक्षा कर रहे हैं। इस इलाके में शिखर सम्मेलन होने वाला है।

4- शिखर सम्मेलन की शुरुआत मंगलवार को प्रतिनिधिमंडलों के आगमन के साथ होगी। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा सभी के लिए स्वागत रात्रिभोज का आयोजन किया गया है। बुधवार को आधिकारिक बैठक होगी।

5- चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग सोमवार को एससीओ बैठक में भाग लेने के लिए इस्लामाबाद पहुंचे। वह चार दिन की यात्रा पर आए हैं। 11 साल में किसी चीनी प्रधानमंत्री की यह पहली पाकिस्तान यात्रा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एयरपोर्ट पर ली की अगवानी की।

6- यात्रा के दौरान चीनी प्रधानमंत्री के पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और अन्य प्रमुख राजनीतिक और सैन्य हस्तियों के साथ बातचीत की उम्मीद है। वह ग्वादर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन कर सकते हैं।

7- बेलारूस के प्रधानमंत्री रोमन गोलोवचेंको, कजाकिस्तान के प्रधानमंत्री ओल्जास बेक्टेनोव, रूसी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्टिन, ताजिकिस्तान के प्रधानमंत्री कोहिर रसुलजोदा, उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला अरिपोव, किर्गिस्तान के मंत्रिमंडल के अध्यक्ष झापारोव अकीलबेक और ईरान के प्रथम उपराष्ट्रपति मोहम्मद रजा आरिफ बैठक में शामिल होंगे।

8- जयशंकर इस्लामाबाद पहुंचने के कुछ समय बाद ही शहबाज शरीफ द्वारा आयोजित भोज में शामिल हो सकते हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्री के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता की संभावना कम है।

9- अगस्त में पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एससीओ शिखर सम्मेलन में आमंत्रित किया था। जयशंकर की पाकिस्तान यात्रा इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि इसे भारत की ओर से एक महत्वपूर्ण निर्णय के रूप में देखा जा रहा है।

10- हाल ही में एक कार्यक्रम में जयशंकर ने कहा, “किसी भी पड़ोसी की तरह भारत निश्चित रूप से पाकिस्तान के साथ अच्छे संबंध रखना चाहेगा। लेकिन सीमा पार आतंकवाद को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”

Share this article
click me!

Latest Videos

थोड़ा तो शर्म कर लेते! 5 लाख सैलरी पाने वाले बेटों ने 90 वर्षीय मां को अकेला छोड़ा
पुलिस वाले गेट पे खड़े होइके लाठी चार्ज कई देहन..Durga Visarjan के दौरान योगी राज में बवाल
सलमान खान, सगुनप्रीत, कौशल... कौन-कौन है लॉरेंस बिश्नोई के टॉप 5 टारगेट?
2 दिन रहेगी Sharad Purnima 2024, कब बनाएं खीर और कब करें व्रत, जानें सबकुछ
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया