दुनिया में सबसे महंगा लिक्विड है इस बिच्छू का जहर, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, इतने में खरीद लेंगे बंगला-गाड़ी

उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में पाए जाने वाले डेथस्टॉकर बिच्छू का जहर दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड है। इसका इस्तेमाल कैंसर जैसी घातक बीमारी के इलाज में किया जाता है।

Most Expensive Venom: डेथस्टॉकर का बिच्छू का जहर दुनिया का सबसे महंगा लिक्विड है। दरअसल,डेथस्टॉकर बिच्छू के जहर का इस्तेमाल कई दवाएं बनाने के लिए किया जाता है। यह ही कारण है कि इसका जहर दुनिया में सबसे महंगा है। Brittanica.com के अनुसार डेथस्टॉकर बिच्छू के जहर की कीमत 39 मिलियन अमरीकी डॉलर प्रति गैलन है। रिपोर्ट के मुताबिक बिच्छू के जहर का इस्तेमाल कैंसर के ट्यूमर की पहचान और मलेरिया के इलाज में भी किया जाता है।

बिजनेस इंसाइडर की एक रिपोर्ट के मुताबिक बिच्छू के जहर की एक बूंद की कीमत 130 अमेरिकी डॉलर है। गौरतलब है कि बिच्छू एक बार में केवल दो मिलीग्राम जहर पैदा करता है। यह बिच्छू उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में पाया जाता है। ये सहारा, अरब रेगिस्तान, थार रेगिस्तान और मध्य एशिया में विस्तृत क्षेत्र में पाए जाते हैं।

Latest Videos

जहर में मिलते हैं कई न्यूरोटॉक्सिन
डेथस्टॉकर बिच्छू के जहर में कई न्यूरोटॉक्सिन पाए जाते हैं। इनमें क्लोरोटॉक्सिन, चारीबडोटॉक्सिन,साइलाटॉक्सिन और एगिटॉक्सिन शामिल हैं। बता दें किन्यूरोटॉक्सिन ऐसी जहरीले पदार्थ होते हैं जो शरीर में मौजूद टिश्यू को नुकसान पहुंचाते हैं।

इंसान की जान नहीं ले सकता डेथस्टॉकर बिच्छू का डंक
गौरतलब है कि डेथस्टॉकर बिच्छू का डंक इंसान को मारने के लिए पर्याप्त जहरीला नहीं होता है। इसके जहर से ब्रेन ट्यूमर का इलाज हो सकता है। वैज्ञानिकों का यह भी कहना है कि इसे जहर का इस्तेमाल डायबेटिज के इलाज के लिए भी किया जा सकता है।डेथस्टॉकर बिच्छू के जहर में पाए जाने वाले क्लोरोटॉक्सिन का उपयोग कई प्रकार के कैंसर के उपचार में भी किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- किस्मत हो तो ऐसी! कर्मचारी ने जीता ऐसा लकी ड्रा, सालभर नहीं करना पड़ेगा काम

Vidatox बिच्छू का जहर भी होता है महंगा
डेथस्टॉकर अकेला ऐसा बिच्छू नहीं है, जिसके जहर का इस्तेमाल दवाएं बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा क्यूबा में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे खतरनाक बिच्छू Vidatox केा जरह भी मेडिसन बनाने में किया जाता है.Vidatox बिच्‍छू का जहर निकालने के लिए उसके डंक में बिजली के छोटे-छोटे झटके दिए जाते हैं. इस दौरान बड़ी सावधानी बरती जाती है, क्योंकि बिच्छू का जहर निकालने के दौरान इंसान की मौत का भी खतरा रहता है.

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार