किस्मत हो तो ऐसी! कर्मचारी ने जीता ऐसा लकी ड्रा, सालभर नहीं करना पड़ेगा काम

अगर आपको आपके ऑफिस से साल भर की छुट्टी मिल जाए तो? जरा सोचकर बताइये आप इस समय में क्या करेंगे? वो भी तब जब आपको इन छुट्टियों के दौरान सैलरी भी समय पर मिलती रहेगी.

Danish Musheer | Published : Apr 15, 2023 7:57 AM IST

बीजिंग: हर ऑफिस में छुट्टी के कुछ नियम होते हैं। आमतौर पर कर्मचारियों को कुछ निश्चित दिनों के लिए पेड लीव मिलती है। यानी कर्मचारियों को इन छुट्टियों के दौरान भी उनका वेतन मिलता रहता है। वहीं, ​​महिला कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव के दौरान 6महीने की पेड लीव दी जाती है। इसके अलावा अगर कर्मचारी कोई भी किसी आपात स्थिति में छुट्टी लेता है, तो उसकी सैलरी कटना शुरू हो जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कंपनी अपने कर्मचारी को सालभर की पेड लीव दे सकती है? तो आप कहेंगे यह संभव ही नहीं है। हालांकि ऐसा हुआ है।

दरअसल, हाल ही में एक चीनी शख्स ने अपनी कंपनी के सालाना डिनर के दौरान आयोजित लकी ड्रॉ में 365 दिनों की पेड लीव जीती हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार इस अनाम कंपनी का डिनर शेन्जेन शहर के ग्वांगडोंग में हुआ था।

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी एक महिला और बच्चे के साथ एक कुर्सी पर बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक बड़ा चेक है जिस पर लिखा है, '365 दिन की पेड लीव्स'। स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में कंपनी के एक कर्मचारी उसको यह समझाते हुए सुना जा सकता है कि उसने प्राइज जीता है, वहीं प्राइज जीतने वाला शख्स कर्मचारी से बार-बार पुरस्कार के वास्तविक होने का स्पष्टीकरण मांग रहा है।

यह भी पढ़ें- UAE के पीएम की बेटी ने रचाई शादी, कभी इमरान खान के बेटे से जुड़ा था नाम, जानिए क्या करते हैं पति?

तीन साल बाद हुआ डिनर
मीडिया पोर्टल के मुताबिक, महामारी के चलते कंपनी का सालाना डिनर तीन साल बाद हुआ था। ऐसे कंपनी ने अपने कर्मचारियों को काम के तनाव से राहत देने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस बार लकी ड्रॉ निकाला था।

कंपनी के अधिकारी विजेता से करेंगे बात
कंपनी के एक अधिकारी चेन ने कहा है कि वह प्राइज जीतने वाले कर्मचारी के साथ चर्चा करेंगे कि क्या वह अपने पेड लीव को इनकैश करेंगा या छुट्टी लेना पसंद चाहेंगे। पुरस्कार की खबर ने चीन में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ईर्ष्या पैदा कर दी है। कुछ यूजर्स कंपनी से ने पूछा कि क्या उनके पास कंपनी में रिक्तियां हैं। दूसरों ने पुरस्कार की व्यावहारिकता पर चर्चा की।

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

अस्पताल में अनोखी शादी : पिता के सामने ICU में हुआ 2 बेटियों का निकाह #Shorts #Lucknow
UGC NET Exam 2024 से पहले जरूर जान लें ये नियम, नहीं होगी कोई भी परेशानी
यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
Delhi Water Crisis : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल के आवास पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक