किस्मत हो तो ऐसी! कर्मचारी ने जीता ऐसा लकी ड्रा, सालभर नहीं करना पड़ेगा काम

अगर आपको आपके ऑफिस से साल भर की छुट्टी मिल जाए तो? जरा सोचकर बताइये आप इस समय में क्या करेंगे? वो भी तब जब आपको इन छुट्टियों के दौरान सैलरी भी समय पर मिलती रहेगी.

बीजिंग: हर ऑफिस में छुट्टी के कुछ नियम होते हैं। आमतौर पर कर्मचारियों को कुछ निश्चित दिनों के लिए पेड लीव मिलती है। यानी कर्मचारियों को इन छुट्टियों के दौरान भी उनका वेतन मिलता रहता है। वहीं, ​​महिला कर्मचारियों को मैटरनिटी लीव के दौरान 6महीने की पेड लीव दी जाती है। इसके अलावा अगर कर्मचारी कोई भी किसी आपात स्थिति में छुट्टी लेता है, तो उसकी सैलरी कटना शुरू हो जाती है। क्या आपने कभी सोचा है कि कोई कंपनी अपने कर्मचारी को सालभर की पेड लीव दे सकती है? तो आप कहेंगे यह संभव ही नहीं है। हालांकि ऐसा हुआ है।

दरअसल, हाल ही में एक चीनी शख्स ने अपनी कंपनी के सालाना डिनर के दौरान आयोजित लकी ड्रॉ में 365 दिनों की पेड लीव जीती हैं। स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार इस अनाम कंपनी का डिनर शेन्जेन शहर के ग्वांगडोंग में हुआ था।

Latest Videos

 

 

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
चीनी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक आदमी एक महिला और बच्चे के साथ एक कुर्सी पर बैठा हुआ है और उसके हाथ में एक बड़ा चेक है जिस पर लिखा है, '365 दिन की पेड लीव्स'। स्ट्रेट्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में कंपनी के एक कर्मचारी उसको यह समझाते हुए सुना जा सकता है कि उसने प्राइज जीता है, वहीं प्राइज जीतने वाला शख्स कर्मचारी से बार-बार पुरस्कार के वास्तविक होने का स्पष्टीकरण मांग रहा है।

यह भी पढ़ें- UAE के पीएम की बेटी ने रचाई शादी, कभी इमरान खान के बेटे से जुड़ा था नाम, जानिए क्या करते हैं पति?

तीन साल बाद हुआ डिनर
मीडिया पोर्टल के मुताबिक, महामारी के चलते कंपनी का सालाना डिनर तीन साल बाद हुआ था। ऐसे कंपनी ने अपने कर्मचारियों को काम के तनाव से राहत देने और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए इस बार लकी ड्रॉ निकाला था।

कंपनी के अधिकारी विजेता से करेंगे बात
कंपनी के एक अधिकारी चेन ने कहा है कि वह प्राइज जीतने वाले कर्मचारी के साथ चर्चा करेंगे कि क्या वह अपने पेड लीव को इनकैश करेंगा या छुट्टी लेना पसंद चाहेंगे। पुरस्कार की खबर ने चीन में सोशल मीडिया यूजर्स के बीच ईर्ष्या पैदा कर दी है। कुछ यूजर्स कंपनी से ने पूछा कि क्या उनके पास कंपनी में रिक्तियां हैं। दूसरों ने पुरस्कार की व्यावहारिकता पर चर्चा की।

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य