जानें किस देश के मंत्री ने की गाजा के लोगों को पनाह देने की बात, खुद पाकिस्तानी तो बीवी फिलिस्तीन मूल की

स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी मूल के प्रधानमंत्री हमजा यूसुफ ने कहा है कि वो गाजा से आने वाले शरणार्थियों को अपने देश में पनाह देकर उनके इलाज और खाने-पीने का इंतजाम करना चाहते हैं। हालांकि, इसमें एक सबसे बड़ा पेंच है। 

Scotland wants to give asylum to the people of gaza: स्कॉटलैंड के पाकिस्तानी मूल के प्रधानमंत्री हमजा यूसुफ ने कहा है कि वो गाजा से आने वाले शरणार्थियों को अपने देश में पनाह देकर उनके इलाज और खाने-पीने का इंतजाम करना चाहते हैं। हालांकि, इसके लिए ब्रिटेन की ऋषि सुनक जब तक तैयार नहीं होती, तब तक ऐसा कर पाना असंभव होगा।

हमजा यूसुफ का साला गाजा में डॉक्टर

Latest Videos

स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री हमजा यूसुफ के मुताबिक, मेरी पत्नी के भाई गाजा में डॉक्टर हैं और उन्होंने मुझे वहां के हालातों के बारे में बताया है। गाजा के अस्पतालों में न तो मरीजों के इलाज के लिए बेड बचे हैं और न ही दवाएं हैं। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ भी कम पड़ रहा है, जिसके चलते घायल मरीज दम तोड़ रहे हैं।

फिलिस्तीनी मूल की हैं हमजा यूसुफ की पत्नी नादिया

स्कॉटिश पीएम हमजा यूसुफ ने इस मामले पर ब्रिटेन सरकार से एक्शन लेने की मांग की है। उनका कहना है कि हम इसके लिए पूरा समर्थन देने को तैयार हैं। बता दें कि यूसुफ हमजा की पत्नी नादिया फिलिस्तीनी मूल की हैं। नादिया के पेरेंट्स इस वक्त गाजा में फंसे हुए हैं।

यूसुफ हमजा ने ऋषि सुनक से की अपील

स्कॉटिश पीएम हमजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा- हम चाहते हैं कि स्कॉटलैंड UK में पहला ऐसा देश बने, जहां गाजा से आने वाले शरणार्थियों को शरण दी जा सके। ब्रिटिश सरकार को कोई ऐसी योजना लानी चाहिए, ताकि गाजा के घायलों का इलाज स्कॉटलैंड के अस्पतालों में हो सके। पाकिस्तानी मूल के स्कॉटिश प्राइम मिनिस्टर हमजा ने कहा- गाजा में 10 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। उनके लिए पूरी दुनिया को रिफ्यूजी कैम्पेन चलाना चाहिए।

क्यों खुलकर गाजा के लोगों की मदद नहीं कर सकता स्कॉटलैंड?

दरअसल, स्कॉटलैंड 1707 में ब्रिटेन (United Kingdom) में शामिल हुआ। वैसे तो इसकी अपनी संसद है, लेकिन बावजूद इसके वित्त, रक्षा और विदेशी मामलों के मंत्रालय अब भी ब्रिटेन सरकार के हाथ में ही हैं। यानी स्कॉटलैंड अकेले चाहकर भी गाजा की मदद नहीं कर सकता। बता दें कि स्कॉटलैंड के प्रधानमंत्री को फर्स्ट मिनिस्टर कहते हैं।

ये भी देखें : 

Hamas पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, Gaza अस्पताल में मौतों के बाद बाइडेन ने उठाया सख्त कदम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts