Hamas पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, Gaza अस्पताल में मौतों के बाद बाइडेन ने उठाया सख्त कदम

Published : Oct 18, 2023, 07:47 PM ISTUpdated : Oct 18, 2023, 07:48 PM IST
Joe Biden on Hamas

सार

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 12 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच, मंगलवार की रात गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमला हुआ, जिसमें 500 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच, इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।

US action against Hamas: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 12 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच, मंगलवार की रात गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमला हुआ, जिसमें 500 लोगों की मौत की खबर है। इस हमले को लेकर इजराइल और हमास एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। लेकिन इजराइल ने हमले का वीडियो और ऑडियो क्लिप जारी कर सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। इसी बीच, इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। 

गाजा अस्पताल हमले में बाइडेन ने इजराइल को दी क्लीनचिट

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले में इजराइल को क्लीनचिट देते हुए आतंकी संगठन हमास पर सख्त एक्शन लिया है। अमेरिकी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने बुधवार को आतंकी संगठन हमास से जुड़े 9 लोगों और एक यूनिट के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित प्रतिबंध लगाए हैं।

बैन के बाद अब क्या होगा हमास का?

अमेरिका के ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन की ओर से कहा गया कि इजराइल और गाजा के अस्पताल में नरसंहार के बाद अमेरिका हमास के फाइनेंसरों और सुविधा देने वालों को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि इस बैन के बाद हमास गाजा, सूडान, तुर्किए, अल्जीरिया और कतर में आर्थिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पाएगा।

इजराइल देगा हमास के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र को सबूत

वहीं, इजराइल ने कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को इस बात के सबूत देगा कि गाजा के अल अहली अस्पताल में हमला इजरायली फोर्सेज की ओर से नहीं किया गया है, बल्कि इसमें खुद हमास और उसके सहयोगी आतंकी संगठन फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का हाथ है।

ये भी देखें : 

क्या है फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद, जिसकी गलती से गाजा के अस्पताल में बिछ गईं 500 लाशें

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अब खत्म होगा युद्ध! NATO में शामिल नहीं होगा यूक्रेन लेकिन Zeleneski ने रखी एक बड़ी शर्त
Ethiopian सिंगर ने गाया Vande Mataram, दोनों हाथ उठाकर झूम उठे PM MODI