Hamas पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, Gaza अस्पताल में मौतों के बाद बाइडेन ने उठाया सख्त कदम

इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 12 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच, मंगलवार की रात गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमला हुआ, जिसमें 500 लोगों की मौत की खबर है। इसी बीच, इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है।

US action against Hamas: इजरायल और हमास के बीच युद्ध को 12 दिन बीत चुके हैं। इसी बीच, मंगलवार की रात गाजा के अल अहली अस्पताल पर हमला हुआ, जिसमें 500 लोगों की मौत की खबर है। इस हमले को लेकर इजराइल और हमास एक-दूसरे पर आरोप मढ़ रहे हैं। लेकिन इजराइल ने हमले का वीडियो और ऑडियो क्लिप जारी कर सबकुछ दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया। इसी बीच, इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। 

गाजा अस्पताल हमले में बाइडेन ने इजराइल को दी क्लीनचिट

Latest Videos

इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस हमले में इजराइल को क्लीनचिट देते हुए आतंकी संगठन हमास पर सख्त एक्शन लिया है। अमेरिकी फाइनेंशियल डिपार्टमेंट ने बुधवार को आतंकी संगठन हमास से जुड़े 9 लोगों और एक यूनिट के खिलाफ आतंकवाद से संबंधित प्रतिबंध लगाए हैं।

बैन के बाद अब क्या होगा हमास का?

अमेरिका के ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन की ओर से कहा गया कि इजराइल और गाजा के अस्पताल में नरसंहार के बाद अमेरिका हमास के फाइनेंसरों और सुविधा देने वालों को निशाना बनाने के लिए कार्रवाई कर रहा है। बता दें कि इस बैन के बाद हमास गाजा, सूडान, तुर्किए, अल्जीरिया और कतर में आर्थिक गतिविधियों को अंजाम नहीं दे पाएगा।

इजराइल देगा हमास के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र को सबूत

वहीं, इजराइल ने कहा है कि वो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को इस बात के सबूत देगा कि गाजा के अल अहली अस्पताल में हमला इजरायली फोर्सेज की ओर से नहीं किया गया है, बल्कि इसमें खुद हमास और उसके सहयोगी आतंकी संगठन फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद का हाथ है।

ये भी देखें : 

क्या है फिलिस्तीन इस्लामिक जिहाद, जिसकी गलती से गाजा के अस्पताल में बिछ गईं 500 लाशें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय