सीमा को लौटा दो! वीजा रद्द होते ही पहले पति गुलाम हैदर ने लगाई गुहार

Published : Apr 28, 2025, 11:35 PM IST

Seema Haider: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है। पाकिस्तानियों का वीजा खत्म कर उन्हें देश से खदेड़ने के आदेश दिए गए हैं। इसी बीच, सीमा हैदर के पहले पति ने उसे वापस पाकिस्तान भेजने की गुहार लगाई है। 

PREV
18
सीमा हैदर के पहले पति ने लगाई गुहार

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने तमाम पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि अब भारत में रहने वाली पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर का क्या होगा?

28
सीमा और उसके बच्चों को पाकिस्तान भेज दो

एक तरफ भारत जहां पाकिस्तानी नागरिकों को बॉर्डर के रास्ते वापस भेज रहा है, वहीं सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने गुहार लगाते हुए कहा है कि सीमा और उसके बच्चों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए।

38
गुलाम हैदर ने भारत सरकार से की अपील

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने कहा- भारत पाकिस्तान में रह रहे लोगों का वीजा खत्म कर उन्हें वापस भेज रहा है। लेकिन अवैध रूप से भारत में घुसी सीमा के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा।

48
बिना सबूत पाकिस्तान पर आरोप लगाना ठीक नहीं

गुलाम हैदर ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए कहा जो भी हुआ गलत हुआ, लेकिन बिना कोई सबूत पाकिस्तान पर आरोप लगाना ठीक नहीं है।

58
सीमा के पहले पति ने यूट्यूब पर शेयर किया वीडियो

गुलाम हैदर ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा- वर्किंग और बिजनेस वीजा पर भारत गए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने के लिए कहा गया, लेकिन बिना वीजा अवैध रूप से घुसने वाली सीमा पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया।

68
गुलाम हैदर का भारतीय मीडिया पर भी बड़ा आरोप

गुलाम हैदर के मुताबिक, बिना वीजा भारत में घुसने वाली सीमा के साथ मीडिया बहुत अच्छे से पेश आ रही है। इससे तो यही संदेश जाता है कि वहां बिना Visa जाना ही ठीक है।

78
गुलाम हैदर ने मांगी भारत की नागरिकता

गुलाम हैदर ने कहा-अगर मेरे चारों बच्चों को भारत की नागरिकता देनी है, तो सबसे पहले उनके पिता यानी मुझे मिलनी चाहिए।

88
नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से भारत पहुंची थी सीमा हैदर

बता दें कि पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर नेपाल के रास्ते भारत में पहुंची थी। यहां उसने दिल्ली के पास रबूपुरा के रहने वाले सचिन मीणा से शादी की। सचिन से उसकी एक बेटी भी है।

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories