कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला (Adar Poonawala) ने लंदन के पॉश इलाके में सबसे महंगी हवेली खरीदी है। इसकी कीमत जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Adar Poonawala London Mansion. भारतीय उद्योगपति और सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने लंदन में करोड़ों की हवेली खरीदी है। लंदन के हाइड पार्क स्थित एबरकॉनव हाउस को अदार पूनावाला ने 1444.4 करोड़ रुपए में खरीद लिया है। यह प्रॉपर्टी 100 से ज्यादा पुरानी है और इसका निर्माण 1920 में किया गया था। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह साल की सबसे महंगी प्रॉपर्टी खरीद है। इसकी कीमत 138 मिलियन पाउंड यानि 1444.4 करोड़ रुपए है।
सीरम लाइफ साइंस की हुई प्रॉपर्टी
यह प्रॉपर्टी सीरम इंस्टीट्यूट के अदार पूनावाल की ब्रिटिश सब्सिडियरी सीरम लाइफ साइंस के अधीन रहेगी। रिपोर्ट की मानें तो यह लंदन में दूसरा सबसे महंगा घर है। जबकि लंदन में इन दिनों घरों की खरीद-बिक्री काफी कमजोर हो गई है। माना जा रहा है कि इस खरीद के बाद लंदन में हाउसिंग मार्केट को बूस्ट मिलेगा। अदार पूनावाला परिवार से जुड़े लोगों ने बताया कि परिवार का यूके में शिफ्ट होने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। यह अलग बात है कि जब भी परिवार लंदन विजिट करेगा तो इसी हवेली में रहेगा।
अदार पूनावाला कब बने सीईओ
अदार पूनावाला ने साल 2011 में सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ का पदभार संभाला। इसके बाद से ही यह कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है। सीरम इंस्टीट्यूट तब ज्यादा लाइमलाइट में आई जब कोरोना महामारी के दौरान कंपनी ने वैक्सीन बनाने का काम शुरू किया। सीरम ने ऑक्सफोर्ट यूनिवर्सिटी के एस्ट्राजेनेका के साथ मिलकर कोविशील्ड नाम की वैक्सीन बनाई और पूरी दुनिया में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया गया। भारत में भी कोविशील्ड के करोड़ो डोज दिए गए। इसके साथ ही विश्व के कई देशों में कोविशील्ड की सप्लाई की गई।
यह भी पढ़ें
UNGA Ceasefire Voting: युद्धविराम के पक्ष में 153 देश, इन 10 देशों ने विरोध में किया मतदान