
UNGA Ceasefire Voting. संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से 153 देशों ने इजराइल हमास युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है जबकि 10 देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रस्ताव के विरोध में वोट डाले हैं। इसके अलावा 23 देश ऐसे रहे हैं, जिन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है। जहां तक भारत की बात है तो भारत ने युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है।
इन 10 देशों ने युद्ध रोकने के विरोध में डाला वोट
इजराइल और हमास के बीच युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र में 10 देशों ने विरोध में वोटिंग की है। इन देशों में ऑस्ट्रिया, क्रेच रिपब्लिक, ग्वाटेमाला, इजराइल, लाइबेरिया, माइक्रोनेसिया, नौरू, पापुआ न्यू गिनी, पैराग्वे, यूनाइटेड स्टेट ने विरोध में वोटिंग की है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य फ्रांस, चीन, रूस ने भी फेवर में वोट डाले हैं जबकि यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, यूक्रेन और जर्मनी अनुपस्थित रहे। वहीं, यूनाइटेड स्टेट के मुख्य सहयोगी एशिया पैसिफिक से भारत, जापान, साउथ कोरिया ने युद्ध रोकने के पक्ष में मतदान किया है।
क्या हैं गाजा के मौजूदा हालात
इजराइल हमास वार को दो महीने से भी ज्यादा वक्त बीच चुका है और अब तक इस लड़ाई में 18,400 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली हमले नें गाजा पट्टी तबाह हो चुका है और आम लोगों के सामने खाने-पीने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गाजा के कई हॉस्पिटल भी बर्बाद हो गए हैं और सैकड़ों लोग सिर्फ ईलाज के अभाव में जानें गंवा रहे हैं। इस जंग को रोकने के लिए वर्ल्ड के कई देश पहल कर रहे हैं लेकिन इजराइल ने मानों हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है।
क्यों और कब से जारी है इजराइल हमास जंग
इजराइल और हमास के बीच यह जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। 7 अक्टूबर को पहले हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे और सैकड़ों लोगों को गोलीबारी करके मार डाला। इतना ही नहीं हमास ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों को बंधक भी बनाया। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। बीच में करीब 6 दिनों का सीजफायर किया गया लेकिन फिर से जंग जारी है।
यह भी पढ़ें
Israel Hamas War: UN महासभा में सीजफायर प्रस्ताव पास, जानें भारत ने किस पक्ष में की वोटिंग
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।