UNGA Ceasefire Voting: युद्धविराम के पक्ष में 153 देश, जानें किन 10 देशों ने विरोध में किया मतदान

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA Ceasefire Voting) में प्रस्ताव पास हो गया है। संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से 153 देशों ने युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है।

 

Manoj Kumar | Published : Dec 13, 2023 2:46 AM IST / Updated: Dec 13 2023, 09:37 AM IST

UNGA Ceasefire Voting. संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से 153 देशों ने इजराइल हमास युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है जबकि 10 देश ऐसे भी हैं, जिन्होंने प्रस्ताव के विरोध में वोट डाले हैं। इसके अलावा 23 देश ऐसे रहे हैं, जिन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया है। जहां तक भारत की बात है तो भारत ने युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है।

इन 10 देशों ने युद्ध रोकने के विरोध में डाला वोट

Latest Videos

इजराइल और हमास के बीच युद्ध रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र में 10 देशों ने विरोध में वोटिंग की है। इन देशों में ऑस्ट्रिया, क्रेच रिपब्लिक, ग्वाटेमाला, इजराइल, लाइबेरिया, माइक्रोनेसिया, नौरू, पापुआ न्यू गिनी, पैराग्वे, यूनाइटेड स्टेट ने विरोध में वोटिंग की है। इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य फ्रांस, चीन, रूस ने भी फेवर में वोट डाले हैं जबकि यूनाइटेड स्टेट अमेरिका, यूक्रेन और जर्मनी अनुपस्थित रहे। वहीं, यूनाइटेड स्टेट के मुख्य सहयोगी एशिया पैसिफिक से भारत, जापान, साउथ कोरिया ने युद्ध रोकने के पक्ष में मतदान किया है।

क्या हैं गाजा के मौजूदा हालात

इजराइल हमास वार को दो महीने से भी ज्यादा वक्त बीच चुका है और अब तक इस लड़ाई में 18,400 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली हमले नें गाजा पट्टी तबाह हो चुका है और आम लोगों के सामने खाने-पीने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गाजा के कई हॉस्पिटल भी बर्बाद हो गए हैं और सैकड़ों लोग सिर्फ ईलाज के अभाव में जानें गंवा रहे हैं। इस जंग को रोकने के लिए वर्ल्ड के कई देश पहल कर रहे हैं लेकिन इजराइल ने मानों हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है।

क्यों और कब से जारी है इजराइल हमास जंग

इजराइल और हमास के बीच यह जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। 7 अक्टूबर को पहले हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे और सैकड़ों लोगों को गोलीबारी करके मार डाला। इतना ही नहीं हमास ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों को बंधक भी बनाया। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। बीच में करीब 6 दिनों का सीजफायर किया गया लेकिन फिर से जंग जारी है।

यह भी पढ़ें

Israel Hamas War: UN महासभा में सीजफायर प्रस्ताव पास, जानें भारत ने किस पक्ष में की वोटिंग

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Ganesh Chaturthi 2024: देखें लालबागचा राजा की मंत्रमुग्ध कर देने वाली पहली झलक | LaLbaugcha Raja
Vinesh Phogat Joins Congress: आते ही विनेश फोगाट ने दिखा दिए अपने तेवर, BJP का चिट्ठा खोला
Dharmpal Singh Video Viral: 'पुलवामा क्या है' फंस गए योगी के मंत्री #Shorts
AAP LIVE : Haryana के Meham में Sunita Kejriwal जी की बदलाव जनसभा | Haryana Elections 2024
Vinesh Phogat ने छोड़ दी रेलवे की नौकरी, जानिए क्या है आगे का प्लान । Bajrang Punia