सार
इजराइल और हमाास के बीच जारी जंग (Israel Hamas War) को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में सीजफायर का प्रस्ताव पास हो गया है। युद्ध रोकने के पक्ष में दुनिया के 153 देशों ने वोटिंग की है।
Israel Hamas War. दुनियाभर के 153 देशों में इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने के पक्ष में वोटिंग की है। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने भी युद्ध रोकने के पक्ष में मतदान किया है। इससे उम्मीद बढ़ी है कि यह जंग अब रूक सकती है। इससे पहले लाए गए प्रस्ताव पर अमेरिका ने वीटो लगाकर रोक दिया था। कई देशों ने मानवाधिकारों की रक्षा में विफल रहने के लिए संयुक्त राष्ट्र की आलोचना की थी लेकिन अब प्रस्ताव पास किया गया है, ऐसे में इजराइल पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह गाजा पट्टी में जारी हमले रोक दे।
18 हजार से ज्यादा मौते हो चुकी हैं
इजराइल हमास वार को दो महीने से भी ज्यादा वक्त बीच चुका है और अब तक इस लड़ाई में 18,400 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली हमले नें गाजा पट्टी तबाह हो चुका है और आम लोगों के सामने खाने-पीने की बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। गाजा के कई हॉस्पिटल भी बर्बाद हो गए हैं और सैकड़ों लोग सिर्फ ईलाज के अभाव में जानें गंवा रहे हैं। इस जंग को रोकने के लिए वर्ल्ड के कई देश पहल कर रहे हैं लेकिन इजराइल ने मानों हमास को जड़ से खत्म करने की कसम खा रखी है।
संयुक्त राष्ट्र में युद्धविराम प्रस्ताव पास
इजराइल और हमास के बीच जारी जंग को रोकने के लिए संयुक्त राष्ट्र के 193 देशों में से 153 देशों ने युद्ध रोकने के लिए वोटिंग की है। जबकि 23 देशों ने इस वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया है। भारत ने भी 153 देशों के साथ युद्ध रोकने के पक्ष में वोटिंग की है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने लगातार जंग रोकने की अपील की है लेकिन कोई खास असर नहीं पड़ा। पिछले ही हप्ते संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वोटिंग में अमेरिका ने वीटो लगाकर युद्ध रोकने के प्रस्ताव को गिरा दिया था।
7 अक्टूबर से जारी है युद्ध
इजराइल और हमास के बीच यह जंग 7 अक्टूबर 2023 से जारी है। 7 अक्टूबर को पहले हमास ने इजराइल पर 5000 रॉकेट दागे और सैकड़ों लोगों को गोलीबारी करके मार डाला। इतना ही नहीं हमास ने ढाई सौ से ज्यादा लोगों को बंधक भी बनाया। इसके बाद से इजराइल लगातार हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। बीच में करीब 6 दिनों का सीजफायर किया गया लेकिन फिर से जंग जारी है।
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान के थाने में आतंकी हमला, कम से कम 24 पुलिसवाले मारे गए-जानें किसने ली जिम्मेदारी