आतंकी संगठन, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में कम से कम 24 सिक्योरिटी पसर्नल मारे गए हैं।
Suicide attack in Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के डेरा स्माइल खान थाने में आतंकी हमला में कई दर्जन पुलिसवाले मारे गए हैं। आतंकी संगठन, तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है। हमले में कम से कम 24 सिक्योरिटी पसर्नल मारे गए हैं। हमले में कम से कम पांच सुसाइड बम अटैक करने वाले आतंकी भी मारे गए हैं।
पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े वाहन से विस्फोट
एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, सुसाइड अटैकर ने पुलिस स्टेशन के मेन गेट पर अपने वाहन में विस्फोट कर दिया। सबसे पहले तीन पुलिसवालों के मौत की सूचना आई। इसके बाद एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई। इस हमले में कम से कम 28 अन्य पुलिसवाले भी घायल हो गए। ताजा अपडेट के अनुसार, हमले में कम से कम 24 सिक्योरिटी पर्सनल घायल हुए हैं जबकि करीब 34 घायल हैं। विस्फोट में कम से कम 5 आतंकी भी मारे गए हैं। पुलिस अधिकारी कमाल खान ने बताया कि विस्फोट के बाद कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।
तहरीक-ए-तालिबान ने ली जिम्मेदारी
पाकिस्तान का खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत, अफगानिस्तान बार्डर से लगा हुआ है। इस क्षेत्र में तालिबान का गुट, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान मजबूत प्रभाव रखता है। हालांकि, इस सुसाइड अटैक की जिम्मेदारी तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान ने ली है। इस साल के शुरूआत में भी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला हुआ था। जनवरी 2023 में हुए पेशावर की एक मस्जिद में आतंकी हमले में कम से कम 101 लोग मारे गए थे। अफगानिस्तान में तालिबान शासन के बाद से पाकिस्तान के बार्डर एरिया में आतंकी हमलों में काफी वृद्धि दर्ज की गई है। विश्लेषकों का कहना है कि 2021 में अमेरिकी सेना की वापसी के बाद पड़ोसी विद्रोह की सफलता से इस्लामी लड़ाकों का हौसला बढ़ गया है। पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज के अनुसार, 2023 की पहली छमाही में पिछले साल की तुलना में हमलों में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
यह भी पढ़ें:
मौत का दूसरा नाम है कनाडा का यह शेफ, 40 देशों में Suicide Kits बेचकर दर्जनों लोगों को मारा