सार

कनाडा के केनेथ लॉ नाम के शेफ ने सुसाइड किट बनाकर 40 से अधिक देशों में बेचा। इसे खाने से दर्जनों लोगों की मौत हुई है। केनेथ पर कनाडा में 14 लोगों की हत्या का आरोप लगा है।

टोरंटो। शेफ का काम लोगों के लिए स्वादिष्ट भोजन तैयार करना है, लेकिन कनाडा के एक शेफ ने इसके बदले ऐसा खाना तैयार किया, जिसे खाकर इंसान की मौत हो जाए। उसने इसे सुसाइड किट नाम दिया और ऑनलाइन बेचा। अकेले कनाडा में इस किट को खाकर 14 लोगों ने जान दी।

58 साल के केनेथ लॉ नाम के शेफ ने अपने सुसाइड किट से 40 देशों में दर्जनों लोगों को मार डाला। उसे कनाडा में 14 लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। उसपर कनाडा के ओन्टारियो प्रांत में आत्महत्याओं के लिए सहायता करने के आरोप लगाए गए हैं।

केनेथ लॉ पर लगा है सेकेंड डिग्री मर्डर चार्ज
केनेथ लॉ ने ऑनलाइन सुसाइड किट बेचा। वह अपने ग्राहकों को बताया था कि कैसे उसके किट का सेवन करना है कि जान चली जाए। उसके सुसाइड किट को खाकर 40 देशों में बहुत से लोगों के मरने की जानकारी सामने आई है। कनाडा में 14 लोगों की हत्या के लिए केनेथ लॉ पर सेकेंड डिग्री मर्डर चार्ज लगा है।

मई में केनेथ लॉ को किया गया था गिरफ्तार
केनेथ लॉ को इस साल मई में गिरफ्तार किया गया था। उसने ऐसे पदार्थ की मार्केटिंग के लिए गिरफ्तार किया गया था जिसका इस्तेमाल खाने के लिए किया जाता है, लेकिन दुरुपयोग होने पर यह जान ले सकता है। केनेथ कमजोर लोगों को ऑनलाइन शिकार बनाया। ऐसा माना जाता है कि उसने 2020 तक 40 से अधिक देशों के सैकड़ों लोगों को 1200 से अधिक पैकेज भेजे।

यह भी पढ़ें- गाजा में 'भूखमरी' के हालात, इंसानियत को शर्मसार कर रहे हमास के लड़ाके- देखें IDF का यह वीडियो

ब्रिटेन में 88 लोगों की हुई मौत
केनेथ लॉ से ब्रिटेन के कम से कम 272 लोगों ने सुसाइड किट खरीदा, इनमें से 88 की मौत हो गई। इंटरपोल द्वारा सतर्क किए जाने पर, न्यूजीलैंड और इटली सहित कई अन्य देशों ने जांच शुरू की है। इन देशों में नौ खरीदारों की पहचान की गई है। इनमें से एक की मौत हो गई है। कनाडा में जिन 14 लोगों की मौत हुई है उनमें 16 से 36 साल के पुरुष और महिलाएं हैं।

यह भी पढ़ें- हमास की इजरायल को चेतावनी-मांगे पूरी नहीं हुई तो एक भी बंधक जीवित नहीं छोड़ा जाएगा, गाजापट्टी पर बमबारी जारी