जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) को हटाए जाने पर 11 दिसंबर को सुप्रीम कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाया। शीर्ष कोर्ट ने माना कि केंद्र सरकार द्वारा 370 हटाने का फैसला सही है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट के इस फैसलो से पड़ोसी पाकिस्तान बौखलाया हुआ है।
Pakistan On Article 370 Verdict: जम्मू कश्मीर से धारा 370 (Article 370) हटाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court of india) ने भी अपनी मुहर लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों वाली संविधान पीठ ने भी माना है कि सरकार द्वारा 370 हटाने का फैसला सही था। आर्टिकल 370 अस्थायी था और इसे हटाने के बाद अब संविधान के सभी प्रावधान जम्मू कश्मीर में लागू होंगे। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से पड़ोसी पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है।
जानें 370 पर पाकिस्तान को क्यों लगी मिर्ची?
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से धारा 370 हटने के बाद से ही पड़ोसी बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी (Jaleel Abbas Jilani) ने कहा- पाकिस्तान आईआईओजेके (IIOJK) की स्थिति पर भारत की सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्पष्ट रूप से खारिज करता है।
विवादित क्षेत्र पर एकतरफा फैसला अनुचित
जिलानी ने आगे कहा- जम्मू-कश्मीर इंटरनेशनल लेवल का मान्यता प्राप्त विवाद है, जो पिछले 70 साल से भी ज्यादा समय से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के एजेंडे में बना हुआ है। भारत को कश्मीरी लोगों और पाकिस्तान की मर्जी के खिलाफ इस विवादित क्षेत्र की स्थिति पर एकतरफा फैसला लेने का कोई अधिकार नहीं है।
भारत की हर साजिश होगी नाकाम
पाकिस्तान (Pakistan) के विदेश मंत्री जिलानी ने आगे आगे कहा- जम्मू-कश्मीर पर भारतीय संविधान की सर्वोच्चता को पाकिस्तान कबूल नहीं करता है। पाकिस्तान में भारतीय संविधान के अधीन लिए गए किसी भी फैसले का कोई कानूनी महत्व नहीं है। भारत घरेलू कानूनों और न्यायिक फैसलों के बहाने अपनी अंतरराष्ट्रीय जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हट सकता। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान से अलग करने की भारत की हर साजिश नाकाम होगी। बता दें कि भारत ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया था।
ये भी देखें :
जानें वो 5 जज कौन, जिन्होंने धारा 370 पर सुनाया ऐतिहासिक फैसला