हिमालय के हिमस्खलन में लापता हुए सात पर्यटक, चार कोरियाई नागरिक भी शामिल

नेपाल के अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुए हिस्खलन में चार दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित कम से कम सात लोग लापता हो गए हैं
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 7:46 AM IST

काठमांडू:  नेपाल के अन्नपूर्णा क्षेत्र में हुए हिस्खलन में चार दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित कम से कम सात लोग लापता हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को हुई बर्फबारी के कारण हिमालय श्रेणी की सबसे ऊंची चोटियों में से एक अन्नपूर्णा के आधार शिविर के पास यह हादसा हुआ। आधार शिविर करीब 3,230 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।

नेपाल के पर्यटन विभाग की मीरा धकल ने बताया, ‘‘हमें सूचना मिली है हादसे के चार दक्षिण कोरियाई और तीन नेपाली  से संपर्क टूट गया है। कल रात एक बचाव दल को रवाना किया गया है।’’ स्थानीय पुलिस प्रमुख दान बहादुर कार्की ने बताया कि खराब मौसम के कारण बचाव कार्य प्रभावित हो रहा है।

Latest Videos

वॉलेंटियर शिक्षक थे चारों कोरियाई  नागरिक

कार्की ने कहा, ‘‘टीम पहुंचने वाली है। हमने एक हेलीकॉप्टर भी तैयार रखा है, जैसे ही मौसम सही होगा, हम उड़ान भरेंगे।’’अन्नपूर्णा में हिमस्खलन होना आम बात है और तकनीकी तौर पर इस चोटी पर चढ़ाई करना सबसे मुश्किल है। यहां तक कि दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट के मुकाबले इसपर चढ़ाई करने वालों के मरने की संख्या बहुत ज्यादा है।

दक्षिण कोरिया के शिक्षा विभाग ने बताया कि हादसे में लापता हुए चारों नागरिक वॉलेंटियर शिक्षक थे और नेपाल में बच्चों को पढ़ा रहे थे। दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि लापता हुए लोगों के परिजन को सूचित कर दिया गया है। जल्दी ही एक आपात टीम को नेपाल भेजा जाएगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

Ratan Tata की Rare तस्वीरें: बचपन में क्यूट, जवानी में जबरदस्त हैंडसम
Ratan Tata Passes Away: कौन होगा रतन टाटा का उत्तराधिकारी?
रतन टाटा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे सचिन तेंदुलकर #Shorts
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts
रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?