
बर्लिन. कोरोना संकट के बीच जर्मनी में प्राकृतिक आपदा टूट पड़ी है। यहां भयानक बाढ़ और भूस्खलन ने तबाही मचा दी है। हर तरफ बर्बादी का मंजर दिखाई दे रहा है। हालात के मद्देनजर इमरेंसी लगानी पड़ी है। इस प्राकृतिक आपदा में 60 से अधिक लोगों की मौत की खबर है, जबकि 100 से अधिक लोग लापता हैं।
सबकुछ ठप्प, छतों पर चढ़कर रोने लगे लगे
पश्चिमी काउंटी यूस्किरचेन के अधिकारियों ने बताया कि इस आपदा के चलते सबकुछ ठप हो गया है। इंटरनेट सेवाओं से लेकर आवागमन सबकुछ बंद है। सैकड़ों लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। बाढ़ से पश्चिमी और मध्य जर्मनी के अलावा पड़ोसी देशों को भी नुकसान पहुंचा है।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।