एक 'हग' जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अफरीदी को पाकिस्तान का अगला पीएम बना दिया

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के पाक आर्मी प्रवक्ता आसिफ गफूर से गले लगने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रधानमंत्री बनने के कयास लगने लगे हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी काफी सक्रिय दिख रहे हैं। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के पाक आर्मी प्रवक्ता आसिफ गफूर से गले लगने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रधानमंत्री बनने के कयास लगने लगे हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी काफी सक्रिय दिख रहे हैं। शुक्रवार को वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आयोजित इमरान की सभा में भी पहुंचे थे।  

एक सोशल मीडिया यूजर ने अफरीदी और गफूर के गले लगते फोटो शेयर करते हुए लिखा,  ''अगला पीएम बन रहा है।'' एक अन्य यूजर ने इस पर रिप्लाई देते हुए लिखा, अगर ये प्रधानमंत्री बन गए तो पीओके भी मोदी को दे देंगे। 

Latest Videos

कश्मीर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा- अफरीदी
अफरीदी कश्मीर को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले में यूएन से भी दखल देने की मांग की। इमरान के मंच से उन्होंने कहा, ''कश्मीर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। हमें होशियार हो जाना चाहिए। जबतक हम होशियार नहीं होंगे, एक नहीं होंगे, ये लोग (भारत) हम पर जुल्म करते रहेंगे।'' पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनिया में आवाज उठाई, हमें उनका धन्यवाद कहना चाहिए।

5 अगस्त को भारत सरकार ने वापस लिया था विशेष राज्य का दर्जा
भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला किया था। उसी वक्त से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक लगातार कश्मीर को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग