एक 'हग' जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अफरीदी को पाकिस्तान का अगला पीएम बना दिया

Published : Sep 15, 2019, 10:32 AM ISTUpdated : Sep 15, 2019, 10:36 AM IST
एक 'हग' जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अफरीदी को पाकिस्तान का अगला पीएम बना दिया

सार

पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के पाक आर्मी प्रवक्ता आसिफ गफूर से गले लगने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रधानमंत्री बनने के कयास लगने लगे हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी काफी सक्रिय दिख रहे हैं। 

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के पाक आर्मी प्रवक्ता आसिफ गफूर से गले लगने के बाद सोशल मीडिया पर उनके प्रधानमंत्री बनने के कयास लगने लगे हैं। दरअसल, जम्मू-कश्मीर मुद्दे पर अफरीदी काफी सक्रिय दिख रहे हैं। शुक्रवार को वे पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के मुजफ्फराबाद में आयोजित इमरान की सभा में भी पहुंचे थे।  

एक सोशल मीडिया यूजर ने अफरीदी और गफूर के गले लगते फोटो शेयर करते हुए लिखा,  ''अगला पीएम बन रहा है।'' एक अन्य यूजर ने इस पर रिप्लाई देते हुए लिखा, अगर ये प्रधानमंत्री बन गए तो पीओके भी मोदी को दे देंगे। 

कश्मीर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा- अफरीदी
अफरीदी कश्मीर को लेकर लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। उन्होंने इस मामले में यूएन से भी दखल देने की मांग की। इमरान के मंच से उन्होंने कहा, ''कश्मीर में मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है। हमें होशियार हो जाना चाहिए। जबतक हम होशियार नहीं होंगे, एक नहीं होंगे, ये लोग (भारत) हम पर जुल्म करते रहेंगे।'' पीएम इमरान खान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर दुनिया में आवाज उठाई, हमें उनका धन्यवाद कहना चाहिए।

5 अगस्त को भारत सरकार ने वापस लिया था विशेष राज्य का दर्जा
भारत सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर को दो केंद्रशासित राज्यों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने का फैसला किया था। उसी वक्त से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाक लगातार कश्मीर को लेकर झूठ फैलाने का काम कर रहा है। 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

न्यूयॉर्क फायर ट्रेजेडी: भारतीय छात्रा की नींद में मौत, पड़ोसी बिल्डिंग से कैसे कमरे तक पहुंची आग?
अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?