'क्या अमेरिका में लागू होगा शरिया कानून,' इस US सांसद ने दी चेतावनी, वीडियो वायरल

अमेरिकी सदन में हाल ही में प्रतिनिधि चिप रॉय ने अमेरिकी समाज पर शरिया कानून के लागू होने की आशंका जताई है।

शरिया कानून। अमेरिकी सदन में हाल ही में प्रतिनिधि चिप रॉय ने देश में शरिया कानून के लागू होने की आशंका जताई है। उन्होंने  कहा कि विदेशी ताकतों की  मदद से देश में शरिया कानून को लाने की कोशिश की जा रही है। मुझे शरिया कानून के लागू होने को लेकर गहरी चिंता सता रही है।

 

Latest Videos

 

उन्होंने यूनाइटेड किंगडम को उदाहरण के तौर पर पेश किया। वहां बड़े पैमाने पर हो रहे मुस्लिम अधिग्रहण की बात की। उन्होंने ऐसे लोगों की भी आलोचना कि, जो इजरायल के विरोधियों का समर्थन करते हैं। विशेष रूप से हाल में इंग्लैंड के लीड्स में ऐसा देखने को मिला, जब निर्वाचित परिषद सदस्य मोथिन अली ने इजरायल का खुलकर विरोध किया।

ये भी पढ़ें: तेलंगाना BJP की वीडियो में कैलाश खेर गाने का इस्तेमाल, बंटवारे को लेकर कांग्रेस पर किया वार

अमेरिकी प्रतिनिधि चिप रॉय ने साधा निशाना

अमेरिकी प्रतिनिधि चिप रॉय ने कहा कि उन्हें उन लोगों के बारे में बहुत गहरी चिंता है, इजरायल का विनाश देखना चाहते हैं। वैसे लोगों को यूनाइटेड किंगडम में चुना गया है। कुछ लोग कह सकते हैं कि हमने इसे अमेरिका में देखा है, जो लोग इजरायल की बर्बादी देखना चाहते हैं। उन्होंने इसके लिए कॉलेज परिसरों में फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों की आलोचना भी की। आपको बता दें कि शरिया इस्लाम की कानूनी व्यवस्था है। ये इस्लाम धर्म की पवित्र किताब कुरान में शामिल सुन्नत और हदीस से लिया गया है। हदीस में पैगंबर मुहम्मद के द्वारा किए गए कामों के बारे में जानकारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: चीन में जू वाले ने दर्शकों को बनाया बेवकूफ, किया ऐसा काम कि सच्चाई जानकर दंग रह गए लोग, देखें मजेदार वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Pakistani Airstrike पर भड़का Taliban, पाकिस्तान को नहीं छोड़ने की खाई कसम!Afghanistan Update
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts