Watch Video: 'कश्मीरी मुजाहिदीन ने भारत के सैनिकों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, उसी तरह वे...' मोस्ट वांटेड आतंकवादी हाफिज सईद की गीदड़ भभकी

Published : May 10, 2024, 10:47 AM ISTUpdated : May 10, 2024, 12:56 PM IST
Hafiz saeed

सार

मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत को धमकी दे रहा है।

हाफिज सईद: मुंबई हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद का एक पुरान वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत को धमकी देता नजर आ रहा है। एक्स पर पोस्ट वीडियो में वो कह रहा है कि जिस तरह से  कश्मीरी मुजाहिदीन ने आपके सैनिकों को टुकड़े-टुकड़े कर दिया, उसी तरह वे भारत (भारत माता) को भी टुकड़े-टुकड़े कर देंगे। बता दें कि हाफिज संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित वैश्विक आतंकवादी है, जो पाकिस्तान में रहता है।

 

 

पाकिस्तान आतंकवादियों के लिए पनाहगाह माना जाता है। पड़ोसी मुल्क में हाफिज सईद जैसे खतरनाक आतंकवादियों का बसेरा है। उसके ऊपर मुंबई हमले को अंजाम देने का भी आरोप है। इसके अलावा उसके संबंध पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ISI से भी है। वो पाकिस्तानी सेना के मदद से भारत में आतंक फैलाने का काम करता है। उसका नाम भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में सबसे ऊपर है।

ये भी पढ़ें: चीन में जू वाले ने दर्शकों को बनाया बेवकूफ, किया ऐसा काम कि सच्चाई जानकर दंग रह गए लोग, देखें मजेदार वीडियो

हाफिज सईद भुगत रहा है जेल की सजा

हाफिज सईद से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पाकिस्तानी अनटोल्ड द्वारा पोस्ट किया गया है। इसको अभी तक हजारों लोगों ने देखा है। हालांकि, एशियानेट न्यूज हिंदी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। अगर हाफिज सईद की बात करें तो साल 2020 में पाकिस्तानी आतंकवाद-विरोधी अदालत ने कई आतंकवादी गतिविधियों के लिए वित्तपोषण का दोषी ठहराते हुए सईद को जेल की सजा सुनाई है।

ये भी पढ़ें: बड़ी खबर: ईरान की ओर से जब्त जहाज पर सवार 5 भारतीय नाविकों को किया गया रिहा

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ऑस्ट्रेलिया के जिस बीच पर आतंकियों ने कहर बरपाया, एक्सपर्ट ने बताई उस जगह की कहानी
Sydney Terror Attack के बाद एस. जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्री से क्या कहा...