
Srilanka Ranil Wickremesinghe Arrest: श्रीलंका की राजनीति में उस वक्त भूचाल आया जब वहां के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन का गलत इस्तेमाल के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। 2023 के लंदन दौरे से जुड़े मामले में वित्तीय अपराध जांच विभाग के सामने शुक्रवार के दिन विक्रमसिंघे पूछताछ के लिए पहुंचे थे। जहां पर उन्हें पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने श्रीलंका सरकार से दो खास चीजों का आग्रह किया है। पहला बदले की राजनीति छोड़ने का और दूसरा पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के साथ सम्मानजक व्यवहार करने का उन्होंने आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- रोमानिया में भीषण तूफान का कहर, 3 लोगों की हुई मौत, 4 घायल
दरअसल कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक पोस्ट अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा कि रानिल विक्रमसिंघे के ऊपर जो आरोप लगाए गए हैं वो पूरी तरह से मामूली लगते हैं। शशि थरूर ने अपनी बात रखते हुए कहा,' श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को मामूली आरोपों में हिरासत में लिए जाने को लेकर परेशान हूं। उनकी स्वस्थाय समस्याओं के चलते पहले ही उन्हें जेल के हॉस्पिटल में ले जाया जा चुका है। इसके अलावा शशि थरूर ने कहा," मैं इस बात का पूरा सम्मान करते हुए कि यह श्रीलंका का आतंरिक मामला है, बस श्रीलंकाई सरकार से यह आग्रह करना चाहता हूं कि वह बदले की राजनीति का त्याग करें और अपने पूर्व राष्ट्रपति के साथ सम्मान और गरिमा के साथ पेश आएं, देश के प्रति उनकी दशकों की सेवा के बाद वह इसके तो हकदार हैं ही।
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान में गहराता दिखा रेलवे संकट, जानिए क्यों रेल ड्राइवर्स ने दे डाली हड़ताल की चेतावनी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विक्रमसिंघे जुलाई 20222 में गोटबाया राजपक्षे के बचे हुए कार्यकाल के लिए राष्ट्रपति पद पर तैनात हुए थे। 2022 से लेकर 2024 तक वो इस पद पर बने रहे थे। जब वो सत्ता में उस वक्त राजनीतिक संकट और तख्तापलट जैसे हालत भी पैदा हो गए थे।
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।