Heavy Storm in Romania: रोमानिया में शनिवार को आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

Heavy Storm in Romania: रोमानिया में शनिवार को आए भयंकर तूफान ने भारी तबाही मचाई। आपातकालीन सेवाओं की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तूफान ने 18 काउंटियों और राजधानी बुखारेस्ट को प्रभावित किया। जगह-जगह पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, 70 से ज्यादा गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुईं और कई घरों के बेसमेंट व आंगन पानी से भर गए।

18 साल के युवक की मौत

आर्गेस काउंटी में एक इमारत की छत गिरने से 18 साल के युवक की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हुए। वहीं, बुखारेस्ट के पास इलफोव काउंटी में स्नागोव झील पर कयाकिंग करते समय नाव पलट गई, जिससे दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। इसके अलावा प्रहोवा काउंटी और बुखारेस्ट में छत गिरने और पेड़ गिरने से दो अन्य लोग घायल हुए। चारों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, लेकिन उनकी हालत नाजुक है।

मौसम विभाग ने जारी की थी चेतावनी

शुक्रवार शाम को ही 12 काउंटियों और बुखारेस्ट में मौसम विभाग ने आरओ अलर्ट प्रणाली के जरिए 19 चेतावनियां जारी की थीं। आपातकालीन एजेंसी ने बताया कि तेज बारिश और बाढ़ से दो बुजुर्ग महिलाओं की भी मौत हो गई। एक शव को नदी तल से निकालने के लिए दमकलकर्मियों को खुदाई मशीन तक का इस्तेमाल करना पड़ा।

यह भी पढ़ें: Nyoma Airbase: अक्टूबर में पीएम मोदी करेंगे देश के सबसे ऊंचे हवाईअड्डे का उद्घाटन, जानें खासियत

लगातार खराब मौसम से जूझ रहा रोमानिया

पर्यावरण मंत्रालय की जल प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक, कई नदियों का जलस्तर रिकॉर्ड स्तर तक पहुंच गया है। ढहे हुए पुलों की मरम्मत का काम जारी है। इस पूरे मौसम में रोमानिया लगातार खराब मौसम से जूझ रहा है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि तूफान और बाढ़ जैसी चेतावनी मिलने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं।