ड्रैगन का शेनझाऊ XV स्पेस मिशन, 7 घंटे तक अंतरिक्ष में वॉक करते रहे ये चीनी एस्ट्रोनॉट

Published : Feb 11, 2023, 02:31 PM ISTUpdated : Feb 11, 2023, 02:36 PM IST
China Space walk

सार

चीन के शेनझाऊ XV स्पेस मिशन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मिशन में शामिल सदस्यों ने अंतरिक्ष में अपना पहला स्पेसवॉक सफलतापूर्वक कर लिया है। यह जानकारी चीन मैनेड स्पेस एजेंसी ने दी है।

बीजिंग. चीन के शेनझाऊ XV स्पेस मिशन से बड़ी खबर सामने आई है। यहां मिशन में शामिल सदस्यों ने अंतरिक्ष में अपना पहला स्पेसवॉक सफलतापूर्वक कर लिया है। यह जानकारी चीन मैनेड स्पेस एजेंसी ने दी है।

7 घंटे तक अंतरिक्ष में स्पेस वॉक
एजेंसी ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि शुक्रवार सुबह मिशन कमांडर जनरल फेई जुनलॉन्ग और सीनियर कर्नल झांग लू ने 7 घंटे का स्पेसवॉक पूर्ण किया है। वहीं मिशन में शामिल तीसरे सदस्य सीनियर कर्नल डेंग क्यूंगिमिंग स्पेस स्टेशन के अंदर ही मौजूद रहे।

72 दिनों से स्पेस स्टेशन पर मौजूद
इस स्पेस वॉक के दौरान फेई और झांग ने कई तरह के टास्क पूरे किए। इसमें स्पेस स्टेशन के बाहरी तरफ एक यंत्र फीट करना था। पिछले 72 दिनों से सभी क्रू मेंबर स्पेस स्टेशन में मौजूद है। यहां वे 30 नवंबर को पहुंच गए थे। तीनों यहां मई महीने तक रहेंगे। इस दौरान सभी एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन के बाहर स्पेस वॉक करेंगे। इसके अलावा कई तरह की साइंटिफिक एक्टिविटी को भी यह लोग अंजाम देंगे।

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इमरान खान को होगी फांसी? पाकिस्तानी सरकार क्यों करने जा रही आर्टिकल 6 का यूज ?
Sydney Terror Attack जांच में बड़ा खुलासा: हमले से पहले फिलीपींस गए थे आतंकी, एक के पास भारतीय पासपोर्ट