Viral Video: दिन के उजाले में पाकिस्तान रेंजर्स का असली चेहरा कैद, पब्लिक के सामने युवक की कर दी बेरहमी से पिटाई

Published : Feb 11, 2023, 01:56 PM ISTUpdated : Feb 11, 2023, 02:40 PM IST
Dubai

सार

दिन के उजाले में पाकिस्तान रेंजर्स की बेरहम हरकत सामने आई है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कई रेंजर एक बाइक सवार युवा को बेतरतीब तरीके से पीटते हुए नजर आ रहे है।

कराची. दिन के उजाले में पाकिस्तान रेंजर्स की बेरहम हरकत सामने आई है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कई रेंजर एक बाइक सवार युवा को बेतरतीब तरीके से पीटते हुए नजर आ रहे है। यह घटना सिंध शहर की सबसे व्यस्त सड़क की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवक चैन स्नेचर है। रेंजर उसका पीछा कर रहे थे।

CCTV में कैद हुई वारदात
वायरल CCTV में देख सकते हैं कि कैसे रेंजर चार पाहिया वाहन में बैठकर आते हैं, और युवक की बाइक से टकराकर उसे गिरा देते हैं। इसके बाद उसकी पिटाई करते हैं, और पकड़कर ले जाते हैं। अब इस तरह की कार्रवाई पर पाकिस्तान के इन रेंजर की खिंचाई यूजर्स कर रहे हैं।

 

लोगों को याद आया 2011 का किस्सा
यूजर्स इस तरह के बर्ताव की तुलना 2011 में हुई पाकिस्तान में एक घटना से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह एक नागरिक से बर्ताव करने का तरीका नहीं है। साल 2011 में सरफराज शाह नाम के एक लड़के को रेंजर्स अधिकारियों ने गोली मार दी थी।

 

 

इसके अलावा पीटीआई के शहबाज गिल ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि रेंजर्स ने एक चैन स्नेचर को पकड़ा, लेकिन रेंजर्स का बर्ताव उसके साथ गलत है। उन्होंने पब्लिक में इस तरह पीटने पर आपत्ति जताई है।

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
Sydney Attack: बोंडी शूटिंग के 'हीरो' को यहूदी अरबपति ने दिया 91 लाख का इनाम