दिन के उजाले में पाकिस्तान रेंजर्स की बेरहम हरकत सामने आई है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कई रेंजर एक बाइक सवार युवा को बेतरतीब तरीके से पीटते हुए नजर आ रहे है।
कराची. दिन के उजाले में पाकिस्तान रेंजर्स की बेरहम हरकत सामने आई है। यहां सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में कई रेंजर एक बाइक सवार युवा को बेतरतीब तरीके से पीटते हुए नजर आ रहे है। यह घटना सिंध शहर की सबसे व्यस्त सड़क की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो युवक चैन स्नेचर है। रेंजर उसका पीछा कर रहे थे।
CCTV में कैद हुई वारदात
वायरल CCTV में देख सकते हैं कि कैसे रेंजर चार पाहिया वाहन में बैठकर आते हैं, और युवक की बाइक से टकराकर उसे गिरा देते हैं। इसके बाद उसकी पिटाई करते हैं, और पकड़कर ले जाते हैं। अब इस तरह की कार्रवाई पर पाकिस्तान के इन रेंजर की खिंचाई यूजर्स कर रहे हैं।
लोगों को याद आया 2011 का किस्सा
यूजर्स इस तरह के बर्ताव की तुलना 2011 में हुई पाकिस्तान में एक घटना से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि यह एक नागरिक से बर्ताव करने का तरीका नहीं है। साल 2011 में सरफराज शाह नाम के एक लड़के को रेंजर्स अधिकारियों ने गोली मार दी थी।
इसके अलावा पीटीआई के शहबाज गिल ने भी इस घटना पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा है कि रेंजर्स ने एक चैन स्नेचर को पकड़ा, लेकिन रेंजर्स का बर्ताव उसके साथ गलत है। उन्होंने पब्लिक में इस तरह पीटने पर आपत्ति जताई है।