चोरों को बुजुर्गों से ऐसी भी क्या खुन्नस, 18 महीने में 6 बार कारों को किया टार्गेट, इस बार चारों टायर ले उड़े

जेसी विस्कॉन्सिन प्रांत के मिल्वौकी शहर में मेरिल पार्क सीनियर सिटीजन सेंटर में रहती हैं। मेरिल पार्क में सीनियर सिटीजन्स की गाड़ियों को निशाना बनाए जाने के मामले में क्रिमिनल केस दर्ज होने के बावजूद पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला है।

Amitabh Budholiya | Published : Oct 19, 2022 6:41 AM IST / Updated: Oct 19 2022, 12:18 PM IST

वर्ल्ड न्यूज. पता नहीं चोरों को 85 वर्षीय जेसी थॉमस(Jessie Thomas) से ऐसी क्या खुन्नस है कि पिछले 18 महीने में उनकी गाड़ी को 6 बार निशाना बनाया जा चुका है। कभी तोड़फोड़, तो इस बार कार के चारों पहिये चोरी कर लिए गए। जेसी विस्कॉन्सिन प्रांत के मिल्वौकी शहर(Milwaukee, Wisconsin) में मेरिल पार्क सीनियर सिटीजन सेंटर में रहती हैं। मेरिल पार्क में सीनियर सिटीजन्स की गाड़ियों को निशाना बनाए जाने के मामले में क्रिमिनल केस दर्ज होने के बावजूद मिल्वौकी बिल्डिंग रेसीडेंस पीड़ितों को मुआवजा एक पैसा भी देने में विफल रहा है। न ही सिक्योरिटी को लेकर कुछ सार्थक पहल कर पाया है। जैसे-एक कार्डेड इलेक्ट्रॉनिक गेट लगवाना। अब इन बुजुर्गों को मीडिया से ही कुछ उम्मीद है। फॉक्स 6 न्यूज(Fox 6 News) लगातार इस मामले को उठाता आ रहा है। इसे लेकर बुजुर्गों ने उसे थैंक्स बोला है। पढ़िए चौंकाने वाला क्राइम...

Latest Videos

सुबह 6 बजे देखा, तो गाड़ी के चारों पहिये गायब थे
मिल्वौकी के मेरिल पार्क हाउसिंग कॉम्प्लेक्स के निवासी मंगलवार (18 अक्टूबर) को उस समय और अधिक तनाव में आ गए,जब बदमाशों ने एक बार फिर रातों-रात उनकी पार्किंग को निशाना बनाया। जेसी थॉमस ने कहा-"यह चौंकाने वाला था। इस तरह की चीजें आप फिल्मों में देखते हैं। अगस्त के बाद से यह चौथी बार है जब उनकी भी कार को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि अब बहुत झेल लिया।"

महिला ने बताया-"किसी ने (मंगलवार) सुबह 6 बजे मेरे दरवाजे पर दस्तक दी और बताया कि 'आपकी गाड़ी के टायर चले गए हैं।"  जब जॉनसन बाहर आकर देखा, तो यह दृश्य उनकी कल्पना से भी बदतर था। उनकी टोयोटा कोरोला के सभी चार टायर चोरी हो गए थे। चोरों ने गाड़ी को पत्थरों पर टिका दिया था।

यह पहली बार नहीं है जब मेरिल पार्क के बुजुर्गों को पहली बार निशाना बनाया गया है। अगस्त में, FOX6 न्यूज़ ने उन निवासियों से बात की थी, जिनकी कारों को बार-बार तोड़ा गया था। पीड़ित जेसी थॉमस ने कहा, "उनकी कार का बीमा बढ़ता जा रहा है।" महिलाओं ने बताया कि जैसे-जैसे समय गुजरता गया, कोई कार्रवाई नहीं हुई। यहां के निवासियों ने अक्टूबर में इस मुद्दे को लेकर शहर के अधिकारियों से मुलाकात की थी, लेकिन अगले ही दिन फिर घटना हो गई।जॉनसन जैसे निवासी कॉलोनी में एक गेट लगाना चाहते हैं और इसके लिए पैसा जुटाने एक GoFundMe ऑनलाइन अनुदान जुटाना(Fundraising) शुरू किया है।

यह भी पढ़ें
हॉस्पिटल की छत पर लाशों के ढेर, हॉरर फिल्मों से अधिक खौफनाक मंजर, तस्वीरें देखकर लोगों ने लिखा- RIP humanity
ऑनर किलिंग का रौंगटे खड़े करने वाला केस, ऊंची जाति की प्रेमिका,दलित प्रेमी को मार लाशें मगरमच्छों को खिला दीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री