Attempt to Rape: डॉग ने भौंक-भौंक कर बचाई अपनी मालकिन की इज्जत, कार के पीछे खींचकर ले गया था आरोपी

Published : Aug 01, 2022, 08:45 AM ISTUpdated : Aug 01, 2022, 08:50 AM IST
Attempt to Rape: डॉग ने भौंक-भौंक कर बचाई अपनी मालकिन की इज्जत, कार के पीछे खींचकर ले गया था आरोपी

सार

अमेरिका की न्यूयॉर्क जैसी हाईसिक्योरिटी वाली सिटी में सरेआम एक महिला के साथ रेप की कोशिश की मामला सामने आया है। महिला अपने डॉगी को टहलाने निकली थी। जैसे ही आरोपी महिला को एक कार के पीछे ले जाकर रेप की कोशिश करने लगा, उसका डॉगी भौंकने लगा। इससे आरोपी डरकर भाग गया।  

न्यूयॉर्क. अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। हाई सिक्योरिटी वाली सिटी में सरेआम एक महिला के साथ रेप की कोशिश(Attempt to Rape) की मामला सामने आया है। महिला अपने डॉगी को टहलाने निकली थी। जैसे ही आरोपी महिला को एक कार के पीछे ले जाकर रेप की कोशिश करने लगा, उसका डॉगी भौंकने लगा। इससे आरोपी डरकर भाग गया। घटना शनिवार की सुबह ब्रुकलिन में सामने आई है। पुलिस ने हमलावर का वीडियो जारी किया है।

30 साल का आरोपी की धरपकड़ के लिए फोटो शेयर किया गया
पुलिस का कहना है कि शनिवार की सुबह ब्रुकलिन के फुटपाथ पर अपने छोटे कुत्ते को टहलाने के दौरान एक महिला से बलात्कार करने की कोशिश की गई। न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिर्पाटमेंट( NYPD) द्वारा जारी वीडियो फुटेज में दिखाया गया है कि करीब 30 साल का हमलावर हम उम्र पीड़िता पर अटैक करता है। वो बुशविक में वुडबाइन स्ट्रीट और रिजवुड प्लेस के पास लगभग 8:30 बजे पीछे से हमला करता है। आरोपी उसे चोकहोल्ड(chokehold-गर्दन को जकड़कर रखना) में रखता है। फिर वह उसे एक वहां खड़ी कार के पीछे फुटपाथ पर ले जाता है। फुटेज से पता चलता है कि आरोपी के पीड़िता के ऊपर चढ़ते ही महिला के कुत्ता भौंकने लगता है। इससे आरोपी घबरा जाता है। पुलिस ने कहा कि वहां से भागने से पहले आरोपी ने पीड़िता का गला घोंटने और उसके कपड़े फाड़ने कोशिश की। पुलिस सूत्र ने रविवार को बताया, "इस बदमाश ने सचमुच महिला को चोकहोल्ड में डाल दिया और उसे जमीन पर धकेल दिया था। इससे वो लगभग बेहोश होकर गिर पड़ी थी।"

आरोपी की हुलिया जारी किया गया
पुलिस ने कहा कि पीड़िता ने पहले मेडिकल ट्रीटमेंट से मना किया था, हालांकि बाद में उसे इंटरफेथ मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए भेजा गया। महिला की गर्दन पर चोट लगी है और दोनों आंखों में चोट और सूजन है। पुलिस ने कहा कि संदिग्ध की उम्र लगभग 30 साल और हाइट करीब 5'8' बताई गई है।  वो शक्ल से ही खूंखार नजर आ रहा था। अधिकारियों के अनुसार, उसे रोज डिज़ाइन वाली ब्लैक बॉल कैप और काले रंग की टी-शर्ट, शॉर्ट्स और स्नीकर्स पहने देखा गया था। जानकारी वाला कोई भी व्यक्ति NYPD के क्राइम स्टॉपर्स को 1-800-577-TIPS पर या स्पैनिश 1-888-75-PISTA पर कॉल कर सकता है।

यह भी पढ़ें
Shocking scene: बांग्लादेश में मौत की रेलवे क्रॉसिंग, फिर 11 की मौत, 15 साल में 4900 से अधिक एक्सीडेंट्स
Heart Breaking Scene: गर्भवती को रौंदते हुए गुजरा 13.3 टन वजनी ट्रक, मौत से पहले बेटी को जन्म दे गई मां

 

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अलास्का-कनाडा बॉर्डर पर 7.0 मैग्नीट्यूड का भूकंप, 20+आफ्टरशॉक्स का अलर्ट-क्या और झटके आएंगे?
पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ