इंस्टाग्राम से पता चला पूर्व प्रेमिका शादी कर रही है, मंगेतर के घर के बाहर लगाया ताला, फिर किया गजब कांड

vअपनी पूर्व प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी ने गदर मचा दी। जब उसे पता चला कि उसकी पूर्व प्रेमिका की शादी(former girlfriend) हो रही है, तो वो ईर्ष्या से भड़क उठा। उसने शादीवाले दिन ही प्रेमिका के मंगेतर को उसी के घर में बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी। 

Amitabh Budholiya | Published : Oct 20, 2022 8:35 AM IST / Updated: Oct 20 2022, 05:42 PM IST

सिंगापुर(SINGAPORE). अपनी पूर्व प्रेमिका की शादी के दिन प्रेमी ने गदर मचा दी। जब उसे पता चला कि उसकी पूर्व प्रेमिका की शादी(former girlfriend) हो रही है, तो वो ईर्ष्या से भड़क उठा। उसने शादीवाले दिन ही प्रेमिका के मंगेतर को उसी के घर में बाहर से ताला लगाकर आग लगा दी। फिर वो भाग गया। गनीमत रही कि आग अधिक नहीं भड़की, वर्ना बड़ा हादसा हो सकता था। प्रेमी 30 वर्षीय सुरेंथिरन सुगुमरन(Surenthiran Sugumaran) को मंगलवार(18 अक्टूबर) को आग से शरारत करने के आरोप के लिए दोषी ठहराया गया है। कोर्ट ने माना कि इससे संपत्ति को नुकसान होने की संभावना है।

इंस्टाग्राम से पता चला था पूर्व प्रेमिका शादी करने जा रही है
सुरेंथिरन को 11 मार्च को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के माध्यम से पता चला था कि उसकी पूर्व प्रेमिका अगले दिन मोहम्मद अजली मोहम्मद सल्लेह से शादी कर रही है। क्रोध और ईर्ष्या से भरकर सुरेंथिरन ने सल्लेह के फ्लैट के सामने के गेट को बंद करके आग लगाने का फैसला किया, ताकि उसके विवाह समारोह से पहले अजली को असुविधा हो। 12 मार्च को तड़के करीब 3.35 बजे सुरेंथिरन 1.5 लीटर आइस लेमन टी की खाली बोतल, साइकिल का ताला और लाइटर लेकर घर से निकला। बाद में उसने अपनी मोटरसाइकिल से बोतल में पेट्रोल भरा। उसने एक काले रंग की हुडी( hoodie-सिर तक ढकने वाली जैकेट) पहनी और फिर अपना चेहरा ढक लिया, ताकि वह क्लोज-सर्किट टेलीविजन (CCTV) फुटेज में दिखाई न दे। वह पीड़ित सल्लेह के ब्लॉक में पहुंचा और लिफ्ट को 12वीं मंजिल तक ले गया और फिर 13वीं मंजिल तक सीढ़ियों से पहुंचा। 

उप लोक अभियोजक भरत एस पंजाबी(Deputy Public Prosecutor Bharat S. Punjabi) ने कहा कि सुरेंथिरन ने यह सुनिश्चित करने के लिए यह रास्ता अपनाया कि CCTV कैमरों से उनका पता नहीं चलेगा। आग लगने के बाद सुरेंथिरन 12वीं मंजिल पर सीढ़ियों से ही आया और फिर लिफ्ट से ग्राउंड फ्लोर तक गया। घर लौटने से पहले उसने लाइटर को झाड़ियों में फेंक दिया। जब अजली ने उस दिन सुबह 8.22 बजे अपनी यूनिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, तब पता चला कि उस पर सुरेंथिरन बाहर से ताला मारकर चला गया है। आगजनी में सल्लेह के जूते जल गए थे। सल्लेह ने पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी।

6 से 9 महीने की जेल हो सकती है
आग ने 410 डॉलर के अनुमानित मूल्य के नाइक के दो जोड़ी शूट सहित कुछ अन्य संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। DPP भरत एस पंजाबी ने आरोपी के लिए 6 से 9 महीने की जेल की सजा की मांग करते हुए कहा कि अपराध पूर्व नियोजित था। सुरेंथिरन ने न केवल पीड़ित की शादी में रोड़ा डालने, बल्कि उसे डराने के लिए भी दुर्भावनापूर्ण इरादे से आग लगाई थी। डीपीपी भारत ने आगे कहा: “बेशक नुकसान अधिक नहीं हुआ, लेकिन किसी के जीवन के लिए स्पष्ट खतरा था, क्योंकि आग पीड़ित की रेसीडेंसियल यूनिट के बाहर और एक आवासीय ब्लॉक के भीतर थी। अब सुरेंथिरन को 9 दिसंबर को अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें
ऑनर किलिंग का रौंगटे खड़े करने वाला केस, ऊंची जाति की प्रेमिका,दलित प्रेमी को मार लाशें मगरमच्छों को खिला दीं
केरल मानव बलि: बेड पर महिला की 'डमी' के साथ भी 'किलर' ने वही सबकुछ किया, फ्रिजर में रखा था 10 किलो मानव मांस
Sikh family killings: जिसे रोजगार दिया, वो ही शैतान निकला, अंतिम संस्कार के वक्त दिखा आंसुओं का सैलाब

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून
Meloni Selfie With PM Modi: इटालियन पीएम जियोर्जिया की पीएम मोदी के साथ सेल्फी वायरल| Melodi Selfie
Uttarakhand के बद्रीनाथ हाइवे पर भीषण हादसा, यात्रियों से भरा ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरा
Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
18वीं लोकसभा : डिप्टी स्पीकर का पद दो नहीं तो... विपक्ष ने किया बड़ा ऐलान । Lok Sabha Deputy Speaker