पाकिस्तान में 2 ट्रेनों के टकराने से 32 से अधिक लोगों की मौत, 100 लोग घायल

Published : Jun 07, 2021, 09:24 AM ISTUpdated : Jun 07, 2021, 03:00 PM IST
पाकिस्तान में 2 ट्रेनों के टकराने से 32 से अधिक लोगों की मौत, 100  लोग घायल

सार

पाकिस्तान में सोमवार तड़के दो यात्री ट्रेनों के टकरा जाने की घटना में 32 से अधिक यात्रियों के मारे जाने की खबर है। हादसे में 100 से अधिक लोग घायल हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा तड़के करीब पौने चार बजे हुआ, जब अनियंत्रित हुई मिल्लत एक्सप्रेस की कुछ बोगियां दूसरे ट्रैक पर जा गिरीं। इसी दौरान वहां से सर सैय्यद एक्सप्रेस गुजरी। यह गाड़ी पटरी पर पड़ीं बोगियों से भिड़ गई और पलट गई।

इस्लामाबाद. पाकिस्तान में सोमवार तड़के 3.45 बजे दो ट्रेनों में हुई जबर्दस्त भिड़ंत में 32 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। पाकिस्तानी मीडिया(DOWN) के अनुसार इस भयंकर हादसे में 100 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं। भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि ट्रेनों के डिब्बे पटरी से पलटकर दूर जा फिकें। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा मिल्लत और सर सैय्यद एक्सप्रेस ट्रेनों के टकराने से हुआ। 

मिल्लत एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद दूसरी ट्रेन टकराई
पाकिस्तान मीडिया के अनुसार, हादसा घोटकी के पास रेती और डहारकी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि अनियंत्रित हुई मिल्लत एक्सप्रेस की कुछ बोगियां दूसरे ट्रैक पर जा गिरी थीं। इस दौरान वहां से सर सैय्यद एक्सप्रेस गुजरी। यह गाड़ी पटरी पर पड़ीं बोगियों से भिड़ गई और पलट गई। मिल्लत एक्सप्रेस कराची से सरगोधा और सर सैयद एक्सप्रेस रावलपिंडी से कराची जा रही थी। 

डिब्बे काटकर ही निकाले जा सके मृतक और घायल
हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई यात्री और मृतक डिब्बों में बुरी तरह फंस गए थे। उन्हें हैवी मशीनरी या कटर के जरिये डिब्बे काटकर ही बाहर निकालने का रेस्क्यू शुरू किया गया। घायलों को गांवों से ट्रैक्टर बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के 4-5 घंटे बाद ही घटनास्थल पर मेडिकल टीम पहुंच सकी। राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है।

pic.twitter.com/i2CD0sZnr3


फोटो क्रेडिट: डॉन-पाकिस्तान

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

इंटरनेशनल फोरम पर गजब बेइज्जती करवा बैठे पाकिस्तानी प्रधानमंत्री, देखें VIDEO
ट्रंप का कोर-फाइव प्लान: भारत को सुपरक्लब में शामिल करने की तैयारी-सच क्या है?