ऐसे हादसे(accidents) लोगों को डराते भी हैं और हंसाते भी हैं। यह शॉकिंग वीडियो थाइलैंड का है। यहां एक महिला नदी किनारे लकड़ी के प्लेटफॉर्म पर रस्सी कूद रही(skipping) थी। अचानक फर्श टूट और वो नीचे जा गिरी। हालांकि उसे बाद में निकाल लिया गया।
थाइलैंड. चौंकाने वाला यह वीडियो(Shocking video) सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। मामला डरावना भी है और हंसाता भी है। यहां एक महिला नदी किनारे लकड़ी के प्लेटफॉर्म पर रस्सी कूद रही(skipping) थी। अचानक फर्श टूट और वो नीचे जा गिरी। हालांकि उसे बाद में निकाल लिया गया। पहले तो महिला को यूं लगा जैसे धरती फट गई हो, चूंकि लकड़ी का प्लेटफॉर्म नदी के किनारे था, इसलिए महिला को मामूली खरोंच ही आईं। इस घटना के वक्त वहां आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए।
एक्सरसाइज का वीडियो बनाया जा रहा था
यह मामला 17 जनवरी का है। थाइलैंड की मीडिया के अनुसार 44 साल की बेंजारत पुट्टाखुन राचाबुरी प्रांत में नदी के पोर्ट पर रस्सी कूद रही थीं। नदी के किनारे लकड़ी का प्लेटफॉर्म बना हुआ था। बेंजारत उसी पर खड़ी होकर एक्सरसाइज कर रही थीं। लेकिन एक मिनट के अंदर ही लकड़ी का फर्श उनका वजन नहीं झेल पाया और टूट गया। शायद वो कमजोर हो चुका था। इस तरह वे दो फीट गहरे लकड़ी के छिद्र से नीचे गिर गईं। इस दौरान उनकी एक्सरसाइज का वीडियो भी बनाया जा रहा था। इसलिए यह पूरा मामला रिकॉर्ड हो गया। यह देखकर लोगों डर गए। हालांकि जब बेंजामिन को सकुशल पाया, तो सबकी हंसी छूट गई।
बच्चों ने दौड़कर ऊपर खींचा
जैसे ही बेंजारत लकड़ी के फर्श से नीचे गिरीं, उन्होंने प्लेटफॉर्म को कसकर पकड़ लिया। इसके साथ ही वे मदद के लिए चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर पास के बुद्ध मंदिर में बैठे कुछ बच्चे दौड़कर वहां पहुंचे और उन्हें ऊपर खींचा। इस हादसे में बेंजारत को अधिक चोट नहीं आई। हां, हाथ-पैर जरूर कई जगह से छिल गए। यह भी गजब बात रही कि पोर्ट के मालिक ने प्लेटफॉर्म का नुकसान बेंजारत से ही वसूला।
बेंजारत ने दिखाई नाराजगी
बेंजारत ने इस घटना के लिए फर्श को कमजोर बताया। उन्होंने कहा कि उनका वजन सिर्फ 50 किलो है। ऐसे में उनके वजन से प्लेटफॉर्म का टूटना ताज्जुब की बात है। उन्हें क्या पता था कि यह प्लेटफॉर्म इतना कमजारे होगा। बाद में उन्होंने कहा कि लोग इस घटना से सबक लें और प्लेटफॉर्म पर रस्सी न कूदें।
pic.twitter.com/I85gY9EN1H
यह भी पढ़ें
मौत खड़ी थी सामने और मुस्कुराते हुए महिला ले रही थी सेल्फी, Viral Video में देखिए आगे क्या हुआ
बर्फीले पहाड़ और नंगे बदन वीरों का वर्कआउट... ये Video आपको रजाई छोड़ने पर मजबूर कर देगा
Dead Sea को लेकर सामने आई कई चौंकाने वाली बातें, दूसरे समुद्र से 10 गुना ज्यादा खारा होता है इसका पानी