
Hindu Temple Pakistan. पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों के साथ कैसे व्यवहार किया जाता है, इसके प्रमाण समय-समय पर मिलते रहते हैं। कई मंदिरों का तो अस्तित्व ही खत्म हो चुका है, जबकि कुछ मंदिरों को बाकायदा मदरसे और मस्जिद में तब्दील कर दिया गया है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में मस्जित में इबादत करने वाले ही बता रहे हैं कि पहले यह हिंदूओं का पूजा स्थल था लेकिन अब यह मुसलमानों के इबादत की जगह बन गई है। अब यहां पर मदरसे में पढ़ाई की जाती है और दूसरी तरफ नमाज भी पढ़ी जाती है।
पंजाब प्रांत का श्रीकृष्ण मंदिर बना मदरसा
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल है यह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत का है। यहां के सादिकाबाद अमहदपुर लम्मा सिटी में श्रीकृष्ण हिंदू मंदिर मौजूद है। इसे अब मदरसा और मस्जिद का रूप दे दिया गया है। यहां इबादत करने वाले व्यक्ति ने बताया कि पहले यह हिंदूओं का पूजा स्थान था लेकिन हमारे बाप-दादा के जमाने से ही यहां पर मदरसा चलाया जा रहा है। मंदिर परिसर में ही मस्जिद है, जहां पर लोग नमाज पढ़ते हैं। कुछ लोगों ने विरोध किया तो स्थानीय मुस्लिम समुदाय ने सबूत मांगे। जबकि वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मदरसा के मेन गेट पर ही भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति उकेरी गई है। इतना ही नहीं मंदिर की दीवार, दरवाजों पर भी हिंदू देवी-देवाताओं की आकृतियां साफ देखा जा सकती हैं।
पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर में तोड़फोड़
हाल ही में पाकिस्तान के हिंगलाज मंदिर में भीड़ ने हमला कर दिया था। इससे पहले भी पाकिस्तान से बार-बार यह खबर आती है कि मंदिर को तोड़ दिया गया है। कई बार तो मंदिरों पर हमले के लिए बाकायदा मस्जिद से ऐलान किया जाता है। पाकिस्तान ही नहीं बांग्लादेश जैसे देश में भारतीय मंदिरों पर हमले आम बात हैं। पिछले साल ही बांग्लादेश में हिंदू मंदिर पर धार्मिक भीड़ ने हमला कर दिया था और मंदिर को आग के हवाले कर दिया था। पाकिस्तान में हिंदू मंदिरों की सुरक्षा को लेकर कोई नीति या नियम नहीं हैं।
यह भी पढ़ें
हायर स्टडी के लिए लंदन गया था भारतीय युवक, टेम्स नदी में लाश मिलने से फैली सनसनी
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।