
US Immigration: भारतीय मूल की एक महिला को अमेरिका में हिरासत में ले लिया गया है। यह कार्रवाई अमेरिकी इमिग्रेशन और कस्टम्स एन्फोर्समेंट ने की है। 73 साल की हरजीत कौर पिछले 33 साल से अमेरिका में रह रही थीं। ICE ने उन्हें कागजात जमा करने के लिए बुलाया था, लेकिन वहीं से उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उनके डिटेन होने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग विरोध प्रदर्शन करने पहुंच गए।
हरजीत कौर को इस हफ्ते की शुरुआत में नियमित जांच के दौरान इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एन्फोर्समेंट अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया। अब उन्हें बेकरसफील्ड के डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।हरजीत कौर 30 साल से ज्यादा समय से अमेरिका के उत्तरी कैलिफोर्निया के ईस्ट बे इलाके में रह रही हैं। उनके दो बेटे हैं और पांच पोते-पोतियां हैं। हरजीत कौर की पोती का कहना है कि वह कोई अपराधी नहीं हैं। उन्होंने कहा, "वह सिर्फ मेरी दादी ही नहीं हैं, बल्कि हर किसी के लिए मां जैसी हैं। वह आत्मनिर्भर, निस्वार्थ और मेहनती इंसान हैं।"
हरजीत पिछले दस साल से ज्यादा समय से इमिग्रेशन जांच में जाती रही हैं। उनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास जरूरी दस्तावेज नहीं थे और वह अवैध प्रवासी हैं। साल 1992 में वह भारत से दो बेटों के साथ एक सिंगल मदर के रूप में अमेरिका आई थीं। उनकी बहू मंजी कौर ने बताया कि 2012 में हरजीत का शरण लेने का आवेदन खारिज कर दिया गया था। इसके बावजूद वह पिछले 13 साल से लगातार हर छह महीने में सैन फ्रांसिस्को स्थित ICE दफ्तर जाती रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, गारमेंडी ने कहा कि उनके दफ्तर ने ICE से हरजीत को उनके परिवार से मिलाने की अपील की है।
यह भी पढ़ें: UPI New Rules from September 15: यूपीआई के नए नियम आज से होंगे लागू, अब 10 लाख रुपये तक किया जा सकेगा भुगतान, पूरी डिटेल जानें
अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।