एक लड़की की मौत ने देश में लगा दी आगः अब भाई के पार्थिव शरीर पर बहन ने काटकर डाले अपने बाल

ईरान में हिजाब विरोधी प्रदर्शन (Anti Hijab Protest) के दौरान मारे गए युवक की बहन ने अंतिम संस्कार के वक्त भाई के पार्थिव शरीर पर अपने बाल काटकर डाले। ईरान में पुलिस हिरासत में महसा अमीनी की मौत के बाद उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
 

तेहरान। ईरान में 16 सितंबर को 22 साल की महसा अमीनी (Mahsa Amini) की पुलिस हिरासत में मौत के बाद उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। महिलाएं हिजाब के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहीं हैं। इसमें उन्हें पुरुषों का भी सपोर्ट मिल रहा है। वहीं, ईरान की कट्टरपंथी सरकार बल प्रयोग कर विरोध दबाने की कोशिश कर रही है। विरोध प्रदर्शनों में अब तक 41 से अधिक लोगों की मौत हुई है और 700 से अधिक को गिरफ्तार किया गया है। 

हिजाब विरोधी प्रदर्शन के दौरान मारे गए एक युवक जावद हेयदी के अंतिम संस्कार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि बहन अपने भाई के पार्थिव शरीर पर अपने बाल काटकर डाल रही है। महसा अमीनी की मौत के बाद ईरान में बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने बाल काटकर और हिजाब जलाकर वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। महिलाओं द्वारा अपने बाल काटना और हिजाब जलाना कट्टरपंथी सरकार के विरोध का शक्तिशाली प्रतीक बन गया है। 

Latest Videos

 

 

वीडियो में दिख रहा है कि अंतिम संस्कार के वक्त महिलाएं विलख रहीं हैं। पार्थिव शरीर पर फूल डाला गया है। इस दौरान जावद हेयदी की बहन अपने बालों को काटती है और उसे पार्थिव शरीर पर रखती है। ईरानी पत्रकार और कार्यकर्ता मसिह अलिंजाद ने कहा कि महिलाएं बाल काटकर अपने दुःख और गुस्से को दिखाने की कोशिश कर रही हैं।

यह भी पढ़ें- ईरान: महसा अमीनी के बाद एक और लड़की की हत्या, पुलिस ने 20 साल की नजफी को मारी 6 गोलियां

महसा अमीनी की मौत से फैला आक्रोश
गौरतलब है कि ईरान की नैतिकता पुलिस 13 सितंबर सिर न ढंकने के आरोप में महसा अमीनी (Mahsa Amini) को हिरासत में लिया था। इस दौरान पुलिसर्मियों ने महसा को घसीटा था और उसके साथ धक्का-मुक्की की थी। उसे घसीटकर कार में डाल दिया गया था। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने महसा के साथ मारपीट की। 16 सितंबर को पुलिस हिरासत में महसा अमीनी की मौत हो गई थी। इसके बाद से ईरान में उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बेहद डरावने हैं ईरान में महिलाओं के लिए बने कानून, बाप कर सकता है बेटी से शादी, पुलिस को है पीटने का अधिकार
 

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी