फ्रांस में ईमेल से मिली धमकी: हमले की आशंका के बाद 6 फ्रेंच एयरपोर्ट खाली कराए गए

फ्रांस में हमले की लगातार मिली धमकियों के बाद 6 फ्रांसीसी एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज और ब्यूवैस एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 18, 2023 5:54 PM IST / Updated: Oct 18 2023, 11:25 PM IST

France Latest News. फ्रांस में हमले की लगातार मिली धमकियों के बाद 6 फ्रांसीसी एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया है। सूत्रों की मानें तो पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज और ब्यूवैस एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है। सभी एयरपोर्ट्स पर गहन जांच की गई है। कुछ उड़ानों को भी डायवर्ट किया गया है।

हमले की धमकी वाला ईमेल मिला

पुलिस सूत्र ने एएफपी न्यूज एजेंसी को बताया कि कि हमले की धमकियों का ईमेल मिलने के बाद बुधवार को फ्रांस के 6 एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया है। हाल ही में फ्रांस में इस तरह की धमकियां कई बार मिल चुकी हैं। बुधवार को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पेरिस के पास लिली, ल्योन, नैनटेस, नीस, टूलूज और ब्यूवैस एयरपोर्ट को खाली करा लिया गया है। अधिकारियों ने किसी भी संदेह को दूर करने के लिए यह कदम उठाया है क्योंकि धमकियां सही भी हो सकती हैं। बीते 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमास के हमले और शुक्रवार को इस्लामिक स्टेट समूह के एक व्यक्ति द्वारा उत्तरी शहर अर्रास में टीचर की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद फ्रांस में बम की भी धमकियां मिल चुकी हैं। इस मामले की ज्यादा डिटेल अभी तक नहीं मिली है।

फ्रांस में हमले की कई धमकियां मिल चुकी

डीजीएसी के ऑनलाइन डैशबोर्ड में बताया गया कि लिली, ल्योन और टूलूज में फ्लााइट्स में देरी हो रही है। वहीं, नाइस एयरपोर्ट के एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि किसी का छूटा हुआ आइटम बरामद होने के बाद सामान्य तरीके से जांच की जा रही है। साथ ही एयरपोर्ट की सुरक्षा को भी बढ़ा दिया गया है। बाद में कहा गया कि अब स्थिति सामान्य हो चुकी है। ल्योन के ब्रॉन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भी कहा कि सब कुछ स्पष्ट हो चुका है और जांच पूरी कर ली गई है। लिली में एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि तीन उड़ानों को डायवर्ट किया गया है। वहीं सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया गया कि सुरक्षा बल घटनास्थल पर मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें

Gaza: अस्पतालों में खत्म हुई बेहोशी की दवा, एनेस्थीसिया दिए बिना ही ऑपरेशन कर रहे डॉक्टर

 

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कौन बनाता है EVM और कैसे करती है ये काम? OTP से लेकर चिप बदलने तक जानिए 5 सवालों के जवाब
Bengal Train Accident : Kanchenjunga Express को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, कई डिब्बे क्षतिग्रस्त
Weather Update: कब होगी बारिश? सातवें दिन भी गर्मी से पारा रहा हाई, IMD ने किया अलर्ट|Monsoon
EVM पर एलन मस्क ने ऐसा क्या कह दिया जो मचा बवाल| Elon Musk
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब