8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण है। ऐसे में इलोनोइस स्टेट पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। इलोनोइस स्टेट पुलिस ने बुलेटिन जारी कर सूर्य ग्रहण के दौरान हेल्थ एवं सिक्योरिटी रिस्क को लेकर जानकारी दी गई है।
वर्ल्ड डेस्क। सूर्य ग्रहण को लेकर देश दुनिया में तमाम चर्चा चल रही है। ऐसे में इलोनोइस स्टेट पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया गया है। 8 अप्रैल को सूर्य ग्रहण है। ऐसे में इलोनोइस स्टेट पुलिस ने बुलेटिन जारी कर ग्रहण के दौरान हेल्थ एवं सिक्योरिटी रिस्क को लेकर जानकारियां दी हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि ग्रहण से काफी संख्या में लोगों के प्रभावित होने की संभावना है खासकर जब ये इलोनोइस से होकर गुजरेगा। ये 2017 में हुए ग्रहण के बराबर ही रहने की उम्मीद जताई जा रही है।
ग्रहण के बाद नशीली दवाओं की ब्रिक्री पर नजर
ग्रहण के दौरान कई तरह की भ्रांन्तियां फैले होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर इलोनोइस पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। यह भी बताया गया है ग्रहण के दौरान नशीली दवाओं की ब्रिक्री और उसके सेवन संबंधी घटनाएं काफी तेजी से बढ़ी हैं। लोगों में इसे ग्रहण का इफेक्ट या इसके प्रभाव से बचने के लिए नशीली दवाएं खाने के टेंडेंसी बढ़ जाती है। ग्रहण के बाद सीवरेज के नमूनों की जांच करने पर कोकीन और मेथामफेटामाइन के प्रयोग का एवरेज लेवल काफी कम पाया गया है।
विशेषज्ञों की चिंतानजक स्थिति से निपटने को तैयार रहने की हिदायत
कानून प्रवर्तन के विशेषज्ञ सूर्य ग्रहण के दौरान होने वाली चिंताजनक स्थितियों से भी निपटने के लिए हर तरह से तैयार रहने की हिदायत देते हैं। वे ग्रहण के दौरान या उसके बाद स्वास्थ्य संबंधी स्थितियों को संभालने के लिए तैयार रहने पर जोर देते हैं। वे ऐसी स्थिति में नर्कन मेडिसन के प्रयोग पर जोर देती है। ये दवा लोगों को ओपिओइड की अधिक खुराक लेने से रोकती है।