चीनी इंजीनियरों की मौत की वजह से 5 पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, PM शहबाज शरीफ ने कार्रवाई के दिए आदेश

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शनिवार (6 अप्रैल) को कहा कि 26 मार्च के हमले की जांच करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल में खामियों की पहचान करने के लिए जांच समिति का गठन किया गया।

sourav kumar | Published : Apr 6, 2024 5:56 PM IST

पाकिस्तान में चीनी इंजीनियरों की मौत। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आज शनिवार (6 अप्रैल) को 5 चीनी इंजीनियरों की मौत के बाद खैबर पख्तूनख्वा के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने ये आदेश बीते मंगलवार एक आत्मघाती हमलावर ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के सुदूर बेशम इलाके में चीनी इंजीनियरों के काफिले को निशाना बनाया था। इस हमले में 5 चीनी इंजीनियरों समेत एक पाकिस्तानी ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई थी। हमले के वक्त पीड़ित इंजीनियर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले में दासू हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन की तरफ जा रहे थे।

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने शनिवार (6 अप्रैल) को कहा कि 26 मार्च के हमले की जांच करने और सुरक्षा प्रोटोकॉल में खामियों की पहचान करने के लिए जांच समिति का गठन किया गया। इनके द्वारा अपनी रिपोर्ट सौंपने के बाद प्रधान मंत्री शरीफ ने खैबर पख्तूनख्वा के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री ने क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी हजारा डिवीजन, ऊपरी कोहिस्तान और निचले कोहिस्तान के जिला पुलिस अधिकारी, निदेशक सुरक्षा, दासू हाइड्रोपावर प्रोजेक्ट और कमांडेंट विशेष सुरक्षा इकाई खैबर पख्तूनख्वा के खिलाफ 15 दिनों के भीतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

PM शहबाज चीनी इंजीनियरों की कर रहे सुरक्षा

सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने कहा कि हम क्षेत्र में शांति चाहते हैं, लेकिन हमारी इच्छा को कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए। हम चीनियों की सुरक्षा के मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री शहबाज खुद चीनी परियोजनाओं और इंजीनियरों की सुरक्षा की निगरानी कर रहे हैं।" शुक्रवार को शरीफ ने सभी पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों को देश में विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी नागरिकों के लिए अचूक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।  एक आधिकारिक बयान के अनुसार प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने "देश की सुरक्षा विशेष रूप से चीनी नागरिकों की सुरक्षा के संबंध में बैठकों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने का निर्णय लिया है"।

ये भी पढ़ें: भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घुस कर मारने वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Delhi Water Crisis : केंद्रीय जल शक्ति मंत्री CR पाटिल के आवास पर पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक
दिल्ली की जनता के खिलाफ षडयंत्र रच रही है बीजेपी, आम आदमी पार्टी ने बताया क्या हैं इसके 3 कदम
Lok Sabha Speaker News: उपसभापति पद नहीं मिला तो कैंडिडेट उतार सकती है इंडिया| India Alliance
Delhi Water Crises News: Atishi का जल संकट पर गंभीर आरोप, BJP पर तगड़ा हमला| Arvind Kejriwal
दिल्ली जल बोर्ड के ऑफिस में तोड़फोड़, CCTV दिखाकर Atishi ने खोला हर एक राज