भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के घुस कर मारने वाले बयान पर पाकिस्तान ने दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?

Published : Apr 06, 2024, 04:44 PM ISTUpdated : Apr 06, 2024, 04:48 PM IST
Rajnath Singh pak

सार

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीते दिन भारत में शांति भंग करने को लेकर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था।

पाकिस्तान की राजनाथ सिंह पर प्रतिक्रिया। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीते दिन भारत में शांति भंग करने को लेकर पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने ये भी कहा कि था कि अगर कोई ऐसा करने के बाद पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भागने की कोशिश करेगा तो उसे पाकिस्तान में घुसकर मारा जाएगा। इस बयान के बाद आज शनिवार (6 अप्रैल) को पाकिस्तान ने प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में एक प्रेस रिलीज जारी कर राजनाथ सिंह के बयान को भड़काऊ बताया है। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए ये जरूरी है कि वह भारत को उसके जघन्य और गैरकानूनी कार्यों के लिए जवाबदेह ठहराए।

 

 

शनिवार को CNN न्यूज़18 को दिए एक इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ब्रिटिश अखबार द गार्जियन की एक रिपोर्ट पर एक सवाल का जवाब दे रहे थे। अखबार में दावा किया गया था कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से पाकिस्तान में आतंकवादियों की हत्याएं कीं।भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध तब से खराब हो गए हैं, जब 2019 में कश्मीर के पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों का पता चला था, जिसके बाद भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक किया था।

पाकिस्तान ने भारत पर लगाया था आरोप

पाकिस्तान ने इस साल की शुरुआत में कहा था कि उनके देश में दो नागरिकों की हत्या हुई थी। इसमें उनके पास भारतीय एजेंटों के शामिल होने के विश्वसनीय सबूत हैं। हालांकि, भारत ने पाकिस्तान के इस बयान को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया था। वहीं अभी पाकिस्तान के तरफ से दिए गए बयान पर भारत ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी किया झूठ का पुलिंदा, हर पन्ने से आ रही भारत के टुकड़े करने की बू: नरेंद्र मोदी

PREV

अंतरराष्ट्रीय राजनीति, ग्लोबल इकोनॉमी, सुरक्षा मुद्दों, टेक प्रगति और विश्व घटनाओं की गहराई से कवरेज पढ़ें। वैश्विक संबंधों, अंतरराष्ट्रीय बाजार और बड़ी अंतरराष्ट्रीय बैठकों की ताज़ा रिपोर्ट्स के लिए World News in Hindi सेक्शन देखें — दुनिया की हर बड़ी खबर, सबसे पहले और सही तरीके से, सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गुजरात कपल 3 साल की बेटी संग लीबिया में किडनैप-डिमांड चौंकाने वाली-जिम्मेदार कौन?
दुबई में पब्लिक बस में क्यों दिखे भारतीय अरबपति यूसुफ अली? वायरल वीडियो ने सबको चौंका दिया