दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति Cyril Ramaphosa कोरोना संक्रमित, उप राष्ट्रपति को दी जिम्मेदारियां

दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने केप टाउन में खुद को आइसोलेट कर लिया है और अगले सप्ताह तक के लिए अपनी सभी जिम्मेदारियां उप राष्ट्रपति डेविड माबुजा (David Mabuza) को सौंप दी है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 12, 2021 10:07 PM IST / Updated: Dec 13 2021, 03:42 AM IST

केप टाउन। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (Cyril Ramaphosa) कोरोना संक्रमित हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने केप टाउन में खुद को आइसोलेट कर लिया है। उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखे थे, जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने अगले सप्ताह के लिए अपनी सभी जिम्मेदारियां उप राष्ट्रपति डेविड माबुजा (David Mabuza) को सौंप दी है। 

राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने कोरोना वैक्सीन का डोज लिया था। वह हाल ही में नाइजीरिया, कोटे डी आइवर, घाना और सेनेगल की एक सप्ताह की यात्रा कर लौटे थे। राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा है कि सभी चार पश्चिम अफ्रीकी देशों में उनका COVID-19 टेस्ट किया गया था।

Latest Videos

 

 

राष्ट्रपति की जनता से अपील- लें कोरोना का टीका
राष्ट्रपति रामाफोसा ने कहा है कि उन्हें हुआ कोरोना संक्रमण इस बात की चेतावनी है कि इस महामारी का अभी अंत नहीं हुआ है। उन्होंने कोरोना से बचने के लिए देश के लोगों से टीका लगवाने और जोखिम के प्रति सतर्क रहने की अपील की। राष्ट्रपति रामाफोसा के संपर्क में आए लोगों को सलाह दी गई है कि वे अपना कोरोना जांच करा लें और कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

रोज मिल रहे कोरोना के 18 हजार मामले
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में भी तेजी आई है। ओमिक्रॉन का पहला मरीज दक्षिण अफ्रीका में ही मिला था। अधिकारियों के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में रोज कोरोना के 18 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। संक्रमण फैलने के बावजूद देश के वर्तमान बेरोजगारी संकट ने लॉकडाउन लगाने जैसे उपाए को जटिल बना दिया है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के चलते 90 हजार से अधिक लोगों की मौत हुई है और 32 लाख लोग इसकी चपेट में आए हैं।

 

ये भी पढ़ें

Omicron ने केरल में भी दी दस्तक, नागपुर में भी मिला पहला केस, पूरे देश में संख्या तेजी से बढ़ रहा

CM योगी का अखिलेश पर निशान, वैक्सीन का दुष्प्रचार करने वालों को कही ये बात

Omicron के नए वर्जन Stealth ने उड़ाई होश: न वैक्सीन कारगर न किसी test-kit से पकड़ में आ रहा
 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया